छत्तीसगढ़:7 निगमों में CONG का मेयर बनना तय, जानिए निकाय चुनाव का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh615156

छत्तीसगढ़:7 निगमों में CONG का मेयर बनना तय, जानिए निकाय चुनाव का रिजल्ट

प्रदेश के कुल 2836 वॉर्डों में से 1283 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, 1133 वॉर्डों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है.

रायगढ़, जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में कांग्रेस को बहुमत

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव में भी लोगों ने कांग्रेस (Chattisgarh Congress) को पसंद किया है. प्रदेश के कुल 2836 वॉर्डों में से 1283 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, 1133 वॉर्डों पर बीजेपी (Chhattisgarh BJP) के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( Janta Congress Chhattisgarh) के खाते में 37, निर्दलीयों ने 364 वार्डों पर परचम लहराया है.

रायगढ़, जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में कांग्रेस को बहुमत

उधर, प्रदेश के 10 में से 7 नगर निगमों में कांग्रेस का मेयर बनना तय हो गया है. इनमें से 4 नगर निगमों रायगढ़, जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है.

जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 28 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है, 19 पर बीजेपी और एक वार्ड पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.

चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस के खाते में 23 वार्ड गए हैं. 13 वार्डों पर बीजेपी और 3 वार्ड पर निर्दलीय की जीत हुई है.

अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस ने 27, बीजेपी ने 20 और निर्दलीय ने एक वार्ड पर जीत दर्ज की है.

48 वार्ड वाले रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस ने 24, बीजेपी ने 19 और अन्य ने 5 वार्डों पर जीत दर्ज की है

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कांग्रेस बहुमत के करीब

इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कांग्रेस बहुमत के करीब है.

रायपुर में कांग्रेस के खाते में 35 वार्ड आए हैं. वहीं, बीजेपी ने 28 पर परचम लहराया है. 7 वार्ड निर्दलीयों के खाते में हैं.

बिलासपुर में कांग्रेस ने 35 वार्डों पर परचम लहराया है. बीजेपी को 30 वार्डों पर जीत हासिल हुई है. जबकि, 5 पर निर्दलीय जीते हैं.

दुर्ग में कांग्रेस ने 30 वार्डो पर कब्जा जमाया है, तो बीजेपी के खाते में 16, निर्दलीय 13 और जेसीसी(J) के खाते में 1 वार्ड है.

तीन नगर निगमों में निर्दलीय पार्षद अहम भूमिका निभाएंगे

तीन नगर निगमों धमतरी, कोरबा और राजनांदगांव में सिटी सरकार बनाने में निर्दलीय पार्षद अहम भूमिका निभाएंगे.

40 सदस्यीय धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के पास 18, बीजेपी के पास 17 और 5 वॉर्डों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 

वहीं 67 सदस्यों वाले कोरबा नगर निगम में 26 सीटें कांग्रेस की, 31 सीटें बीजेपी, 2 सीटें जोगी कांग्रेस की और 8 सीटें निर्दलीयों के खाते में आई हैं.

साथ ही 51 पार्षदों वाले राजनांदगांव नगर निगम में कांग्रेस ने 22 बीजेपी ने 21 और निर्दलीयों ने 8 सीटें हासिल की हैं.

38 नगर पालिका में 18 पर कांग्रेस, 103 नगर पंचायतों में 40 पर बीजेपी

चुनाव में 38 नगर पालिका में से 18 पर कांग्रेस ने तो 17 पर बीजेपी और 3 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है. 103 नगर पंचायतों में से 48 पर कांग्रेस, 40 पर बीजेपी और 5 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. साथ ही 10 में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर है.
 
गौरतलब है कि पिछले निकाय चुनाव में 4 नगर निगमों दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी और बिलासपुर में बीजेपी का कब्जा था. वहीं, 4 नगर निगमों रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा में कांग्रेस का मेयर था. 2 पर निर्दलीय मेयर बने थे.

Trending news