छत्तीसगढ़: शहरी सरकार की तस्वीर करीब-करीब साफ, जानिए निकाय चुनाव रिजल्ट का पूरा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh614875

छत्तीसगढ़: शहरी सरकार की तस्वीर करीब-करीब साफ, जानिए निकाय चुनाव रिजल्ट का पूरा अपडेट

3 नगर निगमों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. वहीं, दो नगर निगमों में कांग्रेस एक-एक सीट से बहुमत से चूक गई है.

जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शहरी सरकार की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. 10 नगर निगमों में से 8 के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं. 3 नगर निगमों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. वहीं, दो नगर निगमों में कांग्रेस एक-एक सीट से बहुमत से चूक गई है.
जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत

जगदलपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में कांग्रेस का मेयर बनेगा. जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 28 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है, 19 पर बीजेपी और एक वार्ड पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.

चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस के खाते में 24 वार्ड गए हैं. 13 वार्डों पर बीजेपी और एक वार्ड पर निर्दलीय की जीत हुई है.

अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस ने 27, बीजेपी ने 20 और निर्दलीय ने एक वार्ड पर जीत दर्ज की है.

रायगढ़, दुर्ग में मेयर बनाने के लिए कांग्रेस को एक-एक पार्षद की दरकार

उधर, रायगढ़ और दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस को अपना मेयर बनाने के लिए एक-एक पार्षद के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.

48 वार्ड वाले रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस ने 24, बीजेपी ने 19 और अन्य ने 5 वार्डों पर जीत दर्ज की है. दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस को 30, बीजेपी को 16, निर्दलीयों को 13 वार्ड पर जीत मिली है. दुर्ग में एक वार्ड जोगी कांग्रेस के खाते में भी गया है.

राजनांदगांव, धमतरी और कोरबा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं

राजनांदगांव, धमतरी और कोरबा नगर निगम में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. तीनों नगर निगमों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई है.

राजनांदगांव नगर निगम में 51 वार्ड हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 22, बीजेपी ने 21 और निर्दलीयों को 8 वार्ड हासिल हुए हैं.

धमतरी में 18 पर कांग्रेस, 17 पर बीजेपी जीती है. 5 वार्ड निर्दलीयों के खाते में गए हैं.

वहीं, कोरबा नगर निगम में बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीट हासिल की हैं. लेकिन, तीन वार्ड से बहुमत से पीछे रह गई है. बीजेपी को 31 वार्डों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को 25, निर्दलीयों को 5 वार्ड पर जीत दर्ज करने में सफलता मिली है. वहीं सीपीएम, बीएसपी और जेसीसीजे को 2-2 वार्ड पर जीत मिली.

रायपुर और बिलासपुर में काउंटिंग जारी
रायपुर और बिलासपुर नगर निगम चुनाव की काउंटिंग अभी भी जारी है.

Trending news