CG: ऑनलाइन हो सकती हैं कॉलेज की स्थगित की गई परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh668784

CG: ऑनलाइन हो सकती हैं कॉलेज की स्थगित की गई परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने को लेकर 17 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है.

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने यहां कि स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब इन परीक्षाओं को आयोजित कराने को लेकर राज्य से बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की स्थगित हुई परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में आज उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने को लेकर 17 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है.

उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिख कर उनसे परीक्षा आयोजित कराने के लिए लगने वाले संसाधनों जैसे- कम्प्यूटर लैब की संख्या, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी मांगी है. उन्होंने कुलपतियों से यह भी पूछा कि अगर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने के लिए वो हां करते हैं तो आउटसोर्सिंग एजेंसी और सॉफ्टवेयर के चयन पर कितना समय लगेगा.

मध्य प्रदेश के इंदौर में क्वॉरंटीन सेंटर से भागे 8 में से 6 हैं कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने की पुष्टि

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से रिपोर्ट लेने के बाद परीक्षाएं आयोजित कराने पर विचार करेगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं मई के आखिरी तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

Trending news