एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर से भागने वाले 8 लोगों में से 6 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन को पकड़ लिया गया है. ये तीनों कोरोना पॉजिटिव हैं. बाकी 5 लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.
Trending Photos
इंदौर: कोरोना वायरस से पहले ही बुरी तरह प्रभावित इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां क्वॉरंटीन सेंटर से 8 कोरोना संदिग्ध बीते बुधवार की रात भाग निकले. इंदौर के एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि भागे 8 कोरोना संदिग्धों में से 3 को पकड़ लिया गया है. इन तीनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 5 अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन 5 में से भी 3 कोरोना पॉजिटिव हैं. इंदौर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ फरार चल रहे इन पांचों की तलाश तेज कर दी है.
MP: इंदौर में COVID-19 क्वॉरंटीन सेंटर से भागे आठ कोरोना संदिग्धों में से तीन पकड़े गए
स्वास्थ्य विभाग और इंदौर प्रशासन को इस बात का डर है कि कहीं फरार चल रहे इन पांचों की वहज से अन्य लोगों में भी संक्रमण न फैल जाए. इंदौर के एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि राजेंद्र नगर इलाके के होटल किंग्स पार्क में 20 कोरोना संदिग्धों को क्वॉरंटीन किया गया था. इनके सैंपल्स कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जब रिपोर्ट आई तो इनमें से 6 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इसके बाद भयभीत होकर 8 लोग होटल के पीछे वाली दीवार फांदकर भाग निकले.
इंदौर की सीमाएं लांघने के लिए ये दो शर्तें लागू , 'PASS' के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन
एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर से भागने वाले 8 लोगों में से 6 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन को पकड़ लिया गया है. ये तीनों कोरोना पॉजिटिव हैं. बाकी 5 लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. क्राइम ब्रांच को भी इनको ट्रेस करने के काम में लगाया है. पकड़े गए तीन कोरोना मरीजों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है और बाकी फरार 5 के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
WATCH LIVE TV