Bank Holiday in July 2023: जुलाई के महीने में इस साल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें. देखिए बैंक में छुट्टियों की लिस्ट-
Trending Photos
Bank Holiday List in July 2023: जुलाई का महीना शुरू होने वाला है. इस माह 15 दिन बैंक में कोई काम काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक की छुट्टी है. ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें. जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जुलाई महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट के मुताबिक जुलाई में 15 दिन बैंककर्मी छुट्टी पर रहेंगे.
महीने के शनिवार और रविवार के अलावा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पर्व को लेकर छुट्टियां घोषित की गई हैं, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे. तो आइए देखते हैं जुलाई के माह में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट-
2 जुलाई : जुलाई महीने का पहला रविवार. इस दिन पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू-कश्मीर)
6 जुलाई : एमएचआईपी दिवस होने के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई : इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, जिस कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी
9 जुलाई : महीने का दूसरा रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा.
11 जुलाई : केर पूजा के कारण त्रिपुरा में इस दिन बैंक में अवकाश रहेगा.
13 जुलाई: भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई : इस दिन महीने का तीसरा रविवार है, जिसके लिए अवकाश रहेगा.
17 जुलाई : सिंग डे (मेघालय)
21 जुलाई: त्शे-जी (गंगटोक)
22 जुलाई : इस दिन चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
23 जुलाई: रविवार की छुट्टी
29 जुलाई : मुहर्रम की छुट्टी देश के सभी बैंक में रहेगी.
30 जुलाई : इस दिन महीने का पांचवा रविवार है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे.
31 जुलाई : शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंकसभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों पर बैंक की छुट्टियां निर्धारित करता है. हालांकि, बैंक में छुट्टी होने पर ऑनलाइन काम प्रभावित नहीं होता है. ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.