10वीं की किताब में PM मोदी की जगह छपी नेहरू की फोटो, भाजपा हुई गुस्से में लाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh996373

10वीं की किताब में PM मोदी की जगह छपी नेहरू की फोटो, भाजपा हुई गुस्से में लाल

छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल की किताब में छपी एक तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया है. प्रधानमंत्री की तस्वीर में वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर की जगह, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर छापी गई है. जिले लेकर अब भाजपा राज्य सरकार से सवाल कर रही है.

पीएम मोदी की जगह छपी चाचा नेहरू की तस्वीर

देवेश तिवारी/रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल की किताब में छपी एक तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया है. प्रधानमंत्री की तस्वीर में वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर की जगह, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर छापी गई है. जिले लेकर अब भाजपा राज्य सरकार से सवाल कर रही है.

दरअसल राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तक निगम के जरिए हाईस्कूल की सामान्य ज्ञान की किताबों का प्रकाशन कराया है. इस किताब में प्रधानमंत्रियों, छत्तीसगढ़ में अब तक के राज्यपाल और मुख्यमंत्रीयों के नाम अंकित हैं. इस किताब में राज्यपाल के तौर पर अनुसुईया उईके की तस्वीर है. सीएम के तौर पर भूपेश बघेल की तस्वीर है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर की जगह प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर प्रकाशित की गई है.

ये भी पढ़ें-सूरजपुर पुलिस लड़कियों और महिलाओं को दे रही 'हिम्मत', कमांडो दे रहे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

भाजपा विधायक सौरभ सिंह का कहना है कि जब राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पर वर्तमान नेताओं की तस्वीर है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर क्यों गायब है. उनका आरोप है कि जानबूझकर पीएम मोदी का चेहरा किताब से हटाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को इस तरह का अशोभनीय कार्य नहीं करना चाहिए. 

हालांकि कांग्रेस इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है. वहीं पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नीतिन त्रिवेदी ने इनसब पर कहा है कि प्रधानमंत्री के नाम पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री की फोटो लगा देना सामान्य बात है.

Watch LIVE TV-

Trending news