छत्तीसगढ़ में भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस को घेरना चाहती है. अगले महीने होने वाले विधानसभा सत्र के लिए भाजपा ने रणनीति बनाई है. आज पार्टी के विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई.
Trending Photos
CG News/रजनी ठाकुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे मानसून सत्र में भाजपा ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार को भाजपा के विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ घोटालों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. अन्य विपक्षी दल जनता कांग्रेस और BSP के विधायकों से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे.
चंदेल ने कांग्रेस सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का अपराधीकरण हो चुका है. पीएससी की धांधली समेत घोषणापत्र के अधूरे वादों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे. पूरे प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है. बिलासपुर में कांग्रेस के लोग खुलेआम किसान परिवार को धमकी देते हैं. अनेकों घोटाले सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है. किसानों से भी जो वादे किए गए वह पूरे नहीं हुए. इन सभी सवालों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे. इसी के साथ ही 2023 के चुनाव में पूरी दमदारी के साथ भाजपा फिर से अपनी सरकार बनाएगी.
डॉ रमन सिंह भी हुए बैठक में शामिल
भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धमतरी विधायक रंजना साहू, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले समेत अन्य विधायक मौजूद रहे. यह बैठक नारायण चंदेल के आवास पर आयोजित की गई थी.
कांग्रेस ने शुरू किया अभियान
इधर, चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में 'बूथ चलो अभियान' शुरू कर दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस्तर में इस अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत जिले के चित्रकोट विधानसभा के अलग-अलग बूथों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम मौजूद थे. अभियान को लेकर बस्तर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.