Trending Photos
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले राजधानी रायपुर में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ कांग्रेस नेता थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के फर्जी लेटरहेड से फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसके जरिए बीजेपी कांग्रेस की छवि को धूमिल कर रही है.
बता दें कि थाने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बीजेपी का प्रचार का काम कर रही कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर एफआईआर की मांग की है.
सोशल मीडिया पर वायरल पत्र
दरअसल दूसरे चरण से ठीक पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के लेटरहेड में महासचिव वेणुगोपाल को लिखा हुआ पत्र वायरल हो रहा. इस वायरल हो रहे पत्र को फर्जी ठहराते हुए मामले की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस में की है. दरअसल वायरल हो रहे पत्र में कुमारी सैलजा ने अपने लेटर हैड से केसी वेणुगोपाल को एक सर्वे रिपोर्ट भेजी है. उसमें उनके मुताबिक बीजेपी को 46 फीसदी वोट के साथ छत्तीसगढ़ में आगे बताया है, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर बताया है.
कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा जी के नाम से फर्जी सर्वे वायरल करने के खिलाफ आज हमने सिविल लाईन थाने में कांग्रेस महासचिव श्री मलकीत सिंह गैदू जी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा मीडिया प्रमुख एवं उनकी मीडिया एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, हम पुलिस से जल्द से… pic.twitter.com/LhR4ikevsn
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा के नाम से पत्र तैयार कर फर्जी सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल को भेजा गया है. कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत करते हुए इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के प्रचार-प्रसार का नाम देखने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.
रिपोर्ट- रुपेश गुप्ता