cgbse exam result 2022 : छत्तीसगढ़ डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1284393

cgbse exam result 2022 : छत्तीसगढ़ डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

CGBSE Exam Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम एक अगस्त शाम 4 बजे घोषित दिया गया है. प्रशिक्षणार्थी अपनी रिजल्ट वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

cgbse exam result 2022 : छत्तीसगढ़ डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

रायपुर: ( CGBSE Exam Result 2022 ) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ( Chhattisgarh Board of Secondary Education ) की तरफ से आयोजित की जाने वाली डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अब पहले और दूसरे साल के छात्र अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते है. परिणाम सोमवार शाम 4 बजे जारी किए गए हैं. इस संबंध में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ती जारी की है.

कैसा रहा पहले साल का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ( CGBSE ) के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि डीएलएड ( DElEd ) प्रथम वर्ष में कुल 6747 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 2622 बालक तथा 4125 बालिकाएं शामिल हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों में बालिकाओं का 63.36 प्रतिशत तथा बालकों का 59.34 प्रतिशत रहा.

कैसा रहा दूसरे साल का रिजल्ट
डीएलएड ( DElEd ) द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 5559 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 2087 बालक तथा 3472 बालिकाएं शामिल हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4214 हैं. इस परीक्षा में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का 77.76 प्रतिशत तथा बालकों का 72.61 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में कुल 02 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं.

यहां चेक करें रिजल्ट
काफी इंतजार के बाद डीएलएड के परिणाम घोषित किए गए हैं. अब छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां परीक्षा परिणाम और आगे के प्रोसेस को लेकर भी अन्य जानकारी दी गई है.

बीएड के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी
बता दें छत्तीसगढ़ में बीएड की 14 हजार सीटों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो गई है. पहले चरण की लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी. हाल ही में बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी हुए थे. इस बार बीएड के लिए 122747 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. मेरिट रैंक के आधार पर सीटों का आबंटन किया जाएगा. प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी.

Trending news