Chhattisgarh News: खाना मांगने पर पत्नी का गुस्सा सिर चढ़कर बोला, काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2239774

Chhattisgarh News: खाना मांगने पर पत्नी का गुस्सा सिर चढ़कर बोला, काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट

Balod Crime News: बालोद जिले में एक चौंकने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने मामूली बात पर गुस्से में अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटने का आरोप लगा है. खाना मांगने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने यह क्रूर कृत्य किया. घायल पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Chhattisgarh Crime News

Chhattisgarh Crime News:किसी इंसान के गुस्से की पराकाष्ठा का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर रख दिया है. दरअसल, बालोद जिले में एक महिला पर आरोप लगा है कि उसने सामान्य बात के गुस्से को लेकर अपने पति के गुप्तांग को अपने दांतों से काट दिया. पीड़ित पति लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा. जहां पर उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई और उसकी शिकायत के आधार पर पत्नी के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला डौंडीलोहारा के संजारी चौकी का है.

Chhattisgarh News: मुझसे नहीं हो पा रहा है...! अब डैम के पानी में तलाश करने जुटी टीम

खाना मांगने पर विवाद
संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि ग्राम खेरथा बाजार चौकी संजारी निवासी पुनित राम सिन्हा 34 वर्ष जो मजदूरी का काम करता है, दोपहर में घर पर था. जब उसने सो रही अपनी पत्नी सरिता बाई से खाना मांगा तो पत्नी ने गुस्से में खुद निकाल कर खाने बोलने लगी. जिस पर विवाद बढ़ गया और पत्नी पति को गालियां देने लगी और मना करने पर पत्नी ने पति के गुप्तांग को दांतों से काट दिया जिससे उसके गुप्तांग से खून आने लगा.

गुप्तांग काटकर भाग गई पत्नी
आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से भाग गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बहरहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ डौंडीलोहारा थाने में धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

थाने नहीं आए दंपत्ति, पुलिस ने टीम भेजा घर
मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद दोनों पक्षों को आज थाने बुलाया गया था. प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि दोनों थाने नहीं पहुंचे मामला की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाने के लिए हमने आज टीम भेजी है. दोनों को बयान और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

रिपोर्ट: दानवीर साहू (बालोद)

Trending news