MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, जबलपुर दौरे पर CM मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2563207

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, जबलपुर दौरे पर CM मोहन यादव

MP News Live Updates: आज 18 दिसंबर दिन बुधवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, जबलपुर दौरे पर CM मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 18 December 2024 LIVE: आज 18 दिसंबर दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

18 December 2024
09:02 AM

Agar Malwa News: आगर मालवा-इंदौर कोटा हाइवे पर हादसा
​आगर मालवा- इंदौर कोटा हाइवे पर हादसा, सुसनेर के समीप किटखेड़ी ग्रिड के समीप स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 6 साल की बालिका की हुई मौत, करीब 10 से अधिक लोगो के घायल होने की सुचना, जानकारी लगने पर सुसनेर एसडीओपी टीआई सहित पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया, दिल्ली से इंदौर जा रही थी निजी ट्रेवल्स की बस.

08:45 AM

Betul News:  घास के खेतों में लगी भीषण आग
​रिहायशी इलाके से लगे घास के खेतों में लगी भीषण आग.बीती देर रात घास के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग. आगजनी में कई एकड़ में लगा मवेशियों का चारा जला. आगजनी के वीडियो में देखा जा सकता है आग की लपटे. भीषण आग की लपटे देख दहशत में आए नागरिक. रात के अंधेरे में कई किलो मीटर दूर से दिखाई दे रही थी आग की ऊंची लपटें. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जब तक बड़े क्षेत्र में घास जल चुकी थी. मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद रोड़ की घटना.

08:13 AM

Raipur News: 19 दिसंबर को रायपुर जिले में नगरी निकाय चुनाव के लिए तय होगा वार्डो का आरक्षण
​19 दिसंबर को रायपुर जिले में नगरी निकाय चुनाव के लिए तय होगा वार्डो का आरक्षण. नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद् नगर पंचायत के अंतर्गत वाडों के आरक्षण की कार्रवाई होगी. आगामी चुनाव के लिए वाडों के आरक्षण की कार्रवाई 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन, जी.ई.रोड़ रजबंधा मैदान रायपुर में होगी. आरक्षण की कार्रवाई  के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है.

07:45 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से मिल सकती है राहत
​छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से मिल सकती है राहत. शीत लहर की स्थिति आज से कम होने की संभावना. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 ℃ वृद्धि की संभावना. कल से आंशिक मेघमय रहने और एक दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8℃ अम्बिकापुर और बलरामपुर में किया गया दर्ज. रायपुर में 9.4, दुर्ग में 8.2 , जगदलपुर में 9.5, बिलासपुर में 9. 6 और राजनांदगांव में 9.5℃ न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज.

07:00 AM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
​सुबह 10:15 पर विधानसभा पहुंचेंगे.दोपहर 12:30 टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों का कीट वितरण,श्रेष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान. खेल प्रोत्साहन की अन्य गतिविधियां, खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.शाम 4:30 सागर, उज्जैन और चंबल की संभागीय बैठक लेंगे. केन बेतवा तथा पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना की महत्वता और उपयोगिता प्रतिपदा करने के संबंध में चर्चा करेंगे. जनकल्याण शिविरों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पूर्व संभागीय बैठकों में सीएम द्वारा प्रदत्त निर्देशों के पालन की समीक्षा करेंगे. शाम 6:30 भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे. 7:30 बजे जबलपुर में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

06:57 AM

MP News: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन
​विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन. विधानसभा में होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा. हंगामेदार सत्र होने के आसार. मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024 - 2025 का 22,460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है. बजट पर चर्चा के लिए आज 4 घंटे का समय तय किया गया है.

Trending news