डेढ़-दो साल में ही हांफने लगी है भूपेश सरकार, रमन सिंह ने इस बात को लेकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1036928

डेढ़-दो साल में ही हांफने लगी है भूपेश सरकार, रमन सिंह ने इस बात को लेकर साधा निशाना

राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह

राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है, धान खरीदी को लेकर बीजेपी के नेता लगातार बघेल सरकार पर निशाना साध रहे हैं, राजनांदगांव गांव पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह एक बार फिर बघेल सरकार पर जमकर बरसे. रमन सिंह ने कहा कि वह 15 साल राज्य के सीएम रहे लेकिन कभी भी बारदाने का संकट नहीं आया, लेकिन यह सरकार डेढ़-दो साल में ही हांफ रही है. 

बारदाने के लिए पैसे नहीं 
दरअसल, रमन सिंह ने एक ट्वीट करते हुए पहले लिखा कि ''छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के पास धान खरीदी के लिए बारदाने के रुपये नहीं है, पीएम आवास के तहत गरीबों को घर बनाने देने के किये रुपये नहीं है, कोई भी योजना बगैर कर्ज लिए पूरी नहीं होती और इन सबके बावजूद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तथाकथित विकास मॉडल के गीत यूपी में गया रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में 1 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से ठीक पहले डा रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि ''इनके पास बारदाना खरीदने के लिए रुपया नहीं है, लेकिन हर बात का दोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डालते है, हमने भी 15 साल लगातार धान खरीदी की लेकिन कभी भी बारदानों का संकट नहीं आया.''

रमन सिंह ने कहा कि ''प्रदेश सरकार ने बहुत सारे वादे किये थे. उन वादे के विपरीत अपना चरित्र सरकार दिखा रही है. बारदाना भी खरीद नहीं पा रही है. यह सरकार हर मोर्चें पर डेढ़-दो साल में ही हांफने लगी है. जिससे प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

रमन सिंह यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि ''इनके पास शराब के लिए रूपया है लेकिन गरीबों के आवास के लिए नहीं है, प्रदेश के लाखों गरीब पीएम आवास की राशि की बाट जोह रहे हैं, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल किस तरह की योजनाएं चला रहे है यह समझ से बाहर है. चुनाव के वक्त जो घोषणा पत्र जारी किया था सरकार उस घोषणा पत्र के विपरीत काम कर रही है.''

सहायता समूह का छीना हक
रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''20 हजार मितानिन रेडी टू ईट बनाती हैं. ये काम पिछले पांच सालों से यह महिलाएं करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं. सरकार ने उसको भी छीन कर एक उसका ठेका एक करोड़पति ठेकेदार को दे दिया. एक आदमी को ठेका देने और उससे पैसा लेने के लिए 20 हजार सहायता समूह का काम काम बंद करना यह बताता है कि इस सरकार की सोच कैसी है. बड़े-बड़े ठेकेदारों को लाकर रेडी टू ईट खिला रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 60 हजार गरीबों को आवास मिलना था. इससे 11 हजार करोड़ का लाभ छत्तीसगढ़ को होता, वह योजना वापस चली गई. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.''

बता दें कि रमन सिंह राजनांदगांव में साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में साहू समाज द्वारा निरंतर अच्छे कार्य किए जा रहे हैं युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. साथ ही निःशुल्क एंबुलेंस सेवा सहित अन्य कार्य किये गए हैं, जो सराहनीय हैं. बता दें कि धान खरीदी की मुद्दे पर बीजेपी लगातार बघेल सरकार पर हमलावर बनी हुई है, जिससे यह मुद्दा फिलहाल गरमाया हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान, बताया यूपी के लोग अब क्या चाहते हैं

WATCH LIVE TV

Trending news