यूपी चुनाव के कारण ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र देरी से शुरू हो रहा है. जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा.
Trending Photos
रायपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का असर अन्य प्रदेशों में दिखने लगा है. यूपी चुनाव के कारण ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र देरी से शुरू हो रहा है. जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 25 मार्च तक चलेगा, इसमें कामकाज के लिए 17 दिन का समय रहेगा.
चुनाव निपटते ही शुरू होगा सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी में शुरू हो जाता है. नेताओं के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण सत्र टाल दिया गया. हालांकि उत्तर प्रदेश चुनाव खत्म होने की तारीख के रोज से ही बजट सत्र शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कबाड़ में तब्दील हो गईं सिटी बसें, निगम की लापरवाही से डूब रहे करोड़ों रुपए
कैसा होगा सत्र
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. उसके बाद उनको धन्यवाद देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. सत्र के दूसरे अथवा तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे. उसके बाद बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
किन तारिखों में है यूपी इलेक्शन
बता दें कि सात चरणों में कराए जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को प्रस्तावित है. 10 मार्च को मतगणना और परिणामों की घोषणा की जानी है.
ये भी पढ़ें: कौन थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक गुरु चंदूलाल चंद्राकर, जिनकी पुण्यतिथि पर सीएम कर रहे हैं याद
कब-कब हुआ बजट सत्र
साल 2021 का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हुआ था. 2020 का बजट सत्र 25 फरवरी से 26 मार्च तक चला था. जबकि, जनवरी 2019 में कांग्रेस सरकार का पहला सत्र हुआ था. बाद में 8 फरवरी से बजट सत्र की वास्तविक शुरुआत हुई थी.
WATCH LIVE TV