दंतेवाड़ा के मांझीपदर गांव के नदी के पास बच्चों को 4 नग सिग्नल बम मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे इस बम को खिलौना समझ कर खेल रहे थे.
Trending Photos
दंतेवाड़ा: मांझीपदर गांव के नदी के पास बच्चों को 4 नग सिग्नल बम मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे इस बम को खिलौना समझ कर खेल रहे थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नजर जब इसपर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी गांव वालों को दी और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद BDS की टीम मौके पर पहुंच कर बम को नष्ट किया. इस मामले में पुलिस असफरों ने जांच की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के चूडिटिकरा-मांझीपदर इलाके में ये सारे पैरा बम मिले हैं. शुक्रवार को आंगनबाड़ी के बच्चे खेलते हुए नदी के समीप पहुंच गए थे. जहां उन्हें एक ही जगह ये सारे बम दिखे. बच्चों ने खिलौना समझ कर बम को हाथों में उठा लिया था. वो इनसे कुछ देर तक इससे खेलत रहे. लेकिन, थोड़ी देर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यहां पहुंच गई, जिन्होंने बच्चों के हाथ से बम छुड़वाए और इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी.
ये भी पढ़ें: ईद के चांद और परशुराम जयंती पर पुलिस की नजर, इन्हें जाना पड़ेगा शहर से बाहर
मामले में दंतेवाड़ा SP ने बताया कि बच्चों को डिफ्यूज बम मिले थे और यह सांकेतिक बम हैं, विस्फोटक नहीं हैं. दो दिन पहले दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से सटा बालुद पंचायत के जंगलों में 350 बमों को सुरक्षित नष्टीकरण किया गया था. इसी नष्टीकरण के दौरान चार बम छिटक कर नदी में गिर गए और यह बम बहते हुए मांझीपदर पहुंचे. जानकारी मिलते ही टीम भेजकर उन चारों बमों को जब्त कर डिस्ट्रॉय कर दिया गया है.
LIVE TV