CM बघेल के घर बजेगी शहनाई, कृषक बेटे से इंटरनेशनल बैंकर ख्याति वर्मा की हुई सगाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1063012

CM बघेल के घर बजेगी शहनाई, कृषक बेटे से इंटरनेशनल बैंकर ख्याति वर्मा की हुई सगाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में बहू का आगमन होने वाला है, उनके इकलौते बेटे की सगाई हो गई है. 

सीएम भूपेश बघेल के बेटे की हुई सगाई

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर जल्द ही शहनाई की बजने वाली है. क्योंकि उनके इकलौते बेटे चैतन्य बघेल की सगाई हो चुकी है. जल्द ही सीएम बघेल के घर में बहू का आगमन होने वाला है. राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में सीएम के बेटे का सगाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें भूपेश बघेल के परिवार के साथ करीबी मित्र भी मौजूद रहे. 

सीएम के बेटे की हुई सगाई 
मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल की ख्याती वर्मा से आज सगाई हुई. ख्याती वर्मा मूलरूप से भाटापारा की रहने वाली है. सीएम के बेटे चैतन्य और होने वाली बहू ख्याति को बधाई देने सूबे के कई नामचीन सियासतदान पहुंचे. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक शामिल थे. सीएम बघेल के बेटे चैतन्य पेशे से कृषि से जुड़े हैं, उनकी पढ़ाई भिलाई में रहकर हुई है. वहीं ख्याति भी कृषक परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं. हालांकि उनके परिवार का कोई सियासी बैकग्राउंड नहीं है. 

जानिए कौन हैं सीएम भूपेश बघेल की होने वाली बहू?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहू बनने वाली ख्याति वर्मा मूलत: छत्तीसगढ़ के भाटापारा की रहने वाली हैं. ख्याती वर्मा के पिता का नाम सुशील वर्मा था, जबकि उनकी मां का नाम भावना वर्मा है. उनके भाई का नाम हर्षित वर्मा है, हर्षित पेशे से डॉक्टर हैं. जबकि ख्याती ने बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है. फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं. इसके अलावा उनका परिवार भी कृषक है. उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है, उनका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. हालांकि अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन बेटियां और एक बेटा है, सीएम खुद भी किसान परिवार से ही आते हैं. उनके बेटे चैतन्य को सब प्यार से बिट्टू बुलाते हैं, अब बिट्टू परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उनके सगाई का कार्यक्रम भव्य नहीं किया गया था. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को ले गई अपने साथ, अब कोर्ट में करेगी पेश

WATCH LIVE TV

Trending news