Big Appointment: साय सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक नियुक्तियां, जानें मुख्यमंत्री का OSD और सचिव कौन बना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2019241

Big Appointment: साय सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक नियुक्तियां, जानें मुख्यमंत्री का OSD और सचिव कौन बना

sai government big appointment: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ी प्रशासनिक नियुक्तियां की है. जानिए किस आधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी मिली और मुख्यमंत्री का OSD और सचिव कौन बना है.

Big Appointment: साय सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक नियुक्तियां, जानें मुख्यमंत्री का OSD और सचिव कौन बना

Big Appointment In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनात पार्टी की सरकार बनते ही पहली बड़ी प्रशासनिक नियुक्तियां हो गई है. मुख्यमंत्री के नए OSD और सचिव नियुक्त कर दिए गए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. कई अधिकारियों को नई नियुक्ति के साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री का OSD और सचिव कौन बना
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही पी. दयानंद को चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव की भी जिम्मेदारी सौपी गई है. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ सुभाष सिंह राज, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तीन OSD बनाए गए हैं. इसके अलावा दीपक अंधारे को निज सहायक बनाया गया है.

सरकार बनने के बाद पहली नियुक्तियां
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये पहली नियुक्तियां हैं. इस संबंध में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार की ओर से अन्य विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती है. इसी के साथ अब नए दौर से ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर शुरू हो सकता है.

इन्हें किया गया प्रभार से मुक्त
सामान्य प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ अपर मुख्य सचिव IAS सुब्रत साहू, IAS परदेशी सिद्धार्थ कोमन, IAS अंकित आनंद और IAS सोलई भारती दासन को फिलहाल के लिए प्रभार से मुक्त कर दिया हया है. हालांकि, इन अधिकारियों के पास अन्य विभागीय जिम्मेदारियां बनी रहेंगी.

कौन हैं सीएम के सचिव पी. दयानंद
पी. दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सचिव बनाया गया है. बता दें दयानंद छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य पदाधिकारी की जिम्मेगारी निभा चुके हैं. उन्हें ये जिम्मा रीना बाबा साहब कंगाले के छुट्‌टी पर रहने के दौरान मिली थी. 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद 2018 में रमन सरकार के दौरान बिलासपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं.

Trending news