Covid vaccination for children: भारत में आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, कौन सी वैक्सीन लगेगी, कितनी है कारगर?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1061625

Covid vaccination for children: भारत में आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, कौन सी वैक्सीन लगेगी, कितनी है कारगर?

Covid vaccination for children: 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 से 18 साल के बच्चों वैक्सीनेशन किए जाने का ऐलान किया था. पेरेंट्स के मन में सबसे पहले यही सवाल आ रहा है कि क्या बच्चों को वैक्सीनेशन के कोई साइड इफेक्ट होंगे. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों में कोरोना वैक्सीन से अब तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं मिले. 

Covid vaccination for children: भारत में आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, कौन सी वैक्सीन लगेगी, कितनी है कारगर?

नई दिल्ली: 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 से 18 साल के बच्चों वैक्सीनेशन किए जाने का ऐलान किया था. इसकी तारीख का 3 जनवरी 2022 रखी गई. भारत में अब तक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के इस्तेमाल की इजाजत दी है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक CoWIN ऐप पर 6.80 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया है. मध्य प्रदेश में आज 15 लाख वैक्सीन (COVID vaccination for children) लगाने का लक्ष्य है.

बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी?
25 दिसंबर को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज की इजाजत मिली. इससे पहले अगस्त 2021 में कैडिला की जायकोव-डी (ZyCoV-D ) डीएनए वैक्सीन को भी DGCI ने मंजूरी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि सरकार ने फिलहाल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी है. कैडिला की जायकोव-डी वैक्सीन को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए इस्तेमाल की अनुमति अभी नहीं दी है. इसका मतलब आज से 15-18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी.

Corona Vaccination: बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान आज से शुरू, वॉक-इन रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध

क्यों जरूरी है बच्चों का वैक्सीनेशन?
अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक कोरोना वैक्सीन से बचाव के लिए बच्चों को वैक्सीन मदद करेगा. वैक्सीन से बच्चों में गंभीर लक्षण, हॉस्पिटलाइजेशन, लंबे समय तक रहने वाले साइड इफेक्ट और मौत का खतरा कम होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई रिस्क वाले बच्चे यानि मोटापा, डायबिटीज या अस्थमा से जूझ रहे बच्चे, जिन्हें कोविड-19 से गंभीर बीमार होने का ज्यादा खतरा है, उनके लिए वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा जरूरी है.

अभिभावक कर रहे सराहना
भारत में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना एक जरूरी कदम माना जा रहा है. बच्चों के अभिभावक इसका स्वागत और सराहना कर रहे हैं. इस कदम से बच्चों के स्कूल जाने, खेल और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना सुरक्षित होगा. अभी तक देश में करीब 61 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. यानी देश की एक बड़ी आबादी फुली वैक्सीनेटेड हो चुकी है. अब हमारे आसपास रहने वाले बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. 

Omicron के मरीजों में दिख रहे ये लक्षण, डॉक्टर बोले- घबराएं नहीं, विपत्ति निकल जाएगी

बच्चों को वैक्सीनेशन से साइड इफेक्ट होंगे?
पेरेंट्स के मन में सबसे पहले यही सवाल आ रहा है कि क्या बच्चों को वैक्सीनेशन के कोई साइड इफेक्ट होते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों में कोरोना वैक्सीन से अब तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं मिले. कुछ देशों में बच्चों में कोरोना वैक्सीन से होने वाले आम साइड इफेक्ट दिखे, जो वयस्कों में देखे गए थे. इसमें हाथ में दर्द, हल्का बुखार, थकान, सिर दर्द जैसे आम साइड इफेक्ट शामिल हैं. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, बच्चों में वैक्सीन लगवाने के दो दिन तक आम साइड इफेक्ट हो सकते हैं. ये ज्यादातर खुद ही ठीक हो जाते हैं.

कितनी कारगर हैं बच्चों की वैक्सीन?
बच्चों में वैक्सीन कितनी कारगर है इसपर लंबे समय से रिसर्च जारी है. बच्चों की वैक्सीन को लेकर मौजूदा स्टडी की मानें तो वैक्सीन की एफिकेसी 90% से ज्यादा है. US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद इसकी एफिकेसी 100% देखी गई. वहीं 16 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों में वैक्सीन की एफिकेसी 96% तक रही. इसका कारण ये है कि वहां पर 5-11 साल के बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन की डोज और 12-18 साल और वयस्कों को दी जाने वाली डोज अलग है. बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन उनकी उम्र पर नहीं बल्कि वजन पर निर्भर करती है.

कितने देशों में बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ ?
दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. क्यूबा और वेनेजुएला 2 साल तक के बच्चों का भी वैक्सीनेशन कर रहे हैं. चीन सहित तीन देशों में 3 साल से ज्यादा और अमेरिका, इटली, इजराइल सहित 7 देशों में 5 साल से ज्यादा के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जापान सहित करीब 20 से ज्यादा देशों में 12 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. भारत भी इसमें शामिल है.

Watch Live TV

TAGS

Covid Vaccination for childrenVaccination to children startVaccination to children start from 3 janCOVAXINNeutralising antibodiesBharat Biotechadultsvaccinescorona virus case in mpcorona case in mpcorona case in indiaomicronOMICRON VariantCoronaviruscovid19Corona viruscorona latest varinatdelta varinathealth newsmp newsMadhya PradeshCM shivraj singhcovid vaccination in mpओमिक्रोनओमिक्रोन वैरिएंटकोरोना वायरसडेल्टा वैरिएंटएमपी न्यूजकोविड19आज से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरूबच्चों का वैक्सीनेशन कब होगाबच्चों का वैक्सीनेशन कहां करवाएंशिवराज सिंहमध्य प्रदेश में आज से बच्चों का वैक्सीनेशनCovid Vaccination For 15 to 18 Agecowin appcovid vaccinationVaccination for children in Indiaबच्चों का वैक्सीनेशनबच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगीबच्चों का वैक्सीनेशन क्यों जरूरी हैबच्चों को वैक्सीनेशन से साइड इफेक्ट होंगे क्याकितनी कारगर हैं बच्चों की वैक्सीनकितने देशों में बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ

Trending news