धमतरी के बकोरी बांध का गेट टूटा, सैंकड़ों एकड़ जमीन पानी में डूबी!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1308191

धमतरी के बकोरी बांध का गेट टूटा, सैंकड़ों एकड़ जमीन पानी में डूबी!

Damtari News: ग्रामीणों द्वारा कई बार बांध के कमजोर गेट की शिकायत प्रशासन से की गई थी लेकिन शिकायत के बाद भी जल संसाधन विभाग ने बांध की मरम्मत नहीं कराई. इसी का नतीजा रहा कि बांध का गेट टूट गया. 

धमतरी के बकोरी बांध का गेट टूटा, सैंकड़ों एकड़ जमीन पानी में डूबी!

देवेंद्र मिश्रा/धमतरीः जिले में स्थित बकोरी बांध का गेट टूटने की खबर है, जिसके चलते इलाके के कई एकड़ खेतों और घरों में पानी भर गया है. पानी के भारी दबाव के चलते यह घटना हुई है. वहीं प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में ठहराया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. बांध का गेट टूटने से भारी मात्रा में पानी नहर में पहुंचा, जिससे नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई है. 

खबर के अनुसार, धमतरी (Dhamtari) जिले के मगरलोड ब्लॉक में स्थित बकोरी बांध की क्षमता ढाई टीएमसी है. आज पानी के दबाव के चलते बांध का एक गेट टूट गया. गेट के टूटने से भारी मात्रा में पानी नहर में आया, जिससे नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई. इससे करीब 250 एकड़ के खेतों में पानी भर गया है और इससे फसल बर्बाद हो गई है. साथ ही आसपास के घरों में भी पानी भर गया है. 

गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार बांध के कमजोर गेट की शिकायत प्रशासन से की गई थी लेकिन शिकायत के बाद भी जल संसाधन विभाग ने बांध की मरम्मत नहीं कराई. इसी का नतीजा रहा कि बांध का गेट टूट गया. अब घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. पानी के बहाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग समेत राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. रायपुर और बिलासपुर से भी एक्सपर्ट की टीम बुलाए जाने की तैयारी चल रही है. 

वहीं खबर मिलते ही धमतरी के कलेक्टर पीएस एल्मा मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को राहत देने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बांध का गेट टूटने के चलते फसल और घरों को हुए नुकसान को देखते हुए सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर का कहना है कि तकनीकी चूक के चलते यह हादसा हुआ और जल्द ही स्थिति को सुधार लिया जाएगा. अधिकारियों को चिंता है कि अगर भारी बारिश होती है तो हालात बिगड़ सकते हैं.

Trending news