CM बघेल के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, अवैध खनन कर रहे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर जप्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1086826

CM बघेल के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, अवैध खनन कर रहे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर जप्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अवैध खनिज उत्खनन पर रोक वाले ट्वीट के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड पर है. अब तक 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

CM बघेल के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, अवैध खनन कर रहे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर जप्त

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चल रहे अवैध खनन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अवैध खनिज उत्खनन पर रोक वाले  ट्वीट के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन और खनिज विभाग के द्वारा 50 से ज्यादा अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया है. विभाग द्वारा जिले में 35 रेत खदानों का आवंटन किया गया है, जबकि जिले में लगभग 100 से ज्यादा जगहों पर नदी से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है. इसके बावजूद न तो जिला प्रशासन और न तो खनिज विभाग इन लोगों पर कोई कार्यवाही कर रहा है.

कार्यवाही की आड़ में कर रहे थे धन उगाही 
जिला प्रशासन और खनिज विभाग कार्यवाही की आड़ में  ग्रामीणों को परेशान कर अवैध धन उगाही कर रहे हैं. कार्यवाही के बाद आरोप यह लग रहा है कि जिले में दर्जनों की संख्या में जिला प्रशासन और खनिज विभाग की जानकारी में अवैध खनन हो रहा है. इस आरोप की वजह भी साफ है, जिले में अभी तक जितनी भी कार्यवाही की गई है, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टरों पर की गई है. कार्यवाही के नाम पर जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा गरीब ग्रामीणों के ट्रैक्टर को जप्त कर खानापूर्ति किया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है.

ये भी पढ़ेंः भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक, देखिए वो फैसले जिनसे आपको मिलेगा सीधे फायदा

उत्तर प्रदेश के बाजारों में महंगी कीमतों पर होती है सप्लाई
खनिज विभाग और जिला प्रशासन की लापारवाही की वजह से सूरजपुर जिले में लगभग 100 से ज्यादा जगहों पर अवैध रेत का उत्खनन करके उत्तर प्रदेश के मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. जबकि विभाग द्वारा जिले में  35 रेत खदानों का आवंटन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अवैध खनिज उत्खनन पर रोक वाले ट्वीट के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड पर है. अब तक 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है.

WATCH LIVE TV 

Trending news