छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.
Trending Photos
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 से ज्यादा लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें रायपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया है. इस हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया.
बलि देने के लिए बच्चे का अपहरण, गांवों वालों ने दौड़ाया तो बच्चा छोड़ भागे, पुलिस ने पकड़ा
जोरदार टक्कर और सड़क पर गिरे लोग
यह एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियों कार और ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मृतकों सड़क पर ही इधर-उधर पड़े रहे. बताया गया है कि सभी ऑटो सवार पांडे आठगांव से गोड़मा जा रहे थे. ऑटो में महिला-बच्चों समेत 16 लोग सवार थे. इस हादसे में दो परिवार ऐसे भी थे, जिसमें दोनों परिवार से मां बेटे की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को दी सौगात, 95 करोड़ रुपये की लागत से होंगे 27 विकास कार्य
खबर पर अपडेट लिया जा रहा है
WATCH LIVE TV