Bilaspur Crime News: जामताड़ा के बदमाश ने सराफा व्यापारी को दी धमकी, बोले- कल तेरी दुकान में करेंगे लूट...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1531113

Bilaspur Crime News: जामताड़ा के बदमाश ने सराफा व्यापारी को दी धमकी, बोले- कल तेरी दुकान में करेंगे लूट...

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के सोने-चांदी के विक्रेता को झारखंड के बदमाशों से फोन पर धमकी मिली है. बदमाशों ने खुद को नक्सली बताते हुए काह कि कल तेरी दुकान में लूट करेंगे.

Bilaspur Crime News: जामताड़ा के बदमाश ने सराफा व्यापारी को दी धमकी, बोले- कल तेरी दुकान में करेंगे लूट...

शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सराफा व्यवसायी को नक्सलियों द्वारा फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. ज्वेलरी दुकान संचालक ने बताया कि उसे झारखंड के जामताड़ा से फोन पर धमकी मिली है. बदमाशों ने फोन पर कहा कि कल तेरी दुकान में नक्सली आएंगे और ज्वेलरी आइटम लूटकर ले जाएंगे. कारोबारी के शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा दुकानदार को सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान की गई है. 

जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि मध्यनगरीय चौक सहगल गली में रहने वाले राजेश सोनी सराफा व्यवसायी हैं.  शुभकामना ज्वेलर्स के नाम पर उनकी दुकान कोतवाली क्षेत्र के श्याम टॉकीज स्थित ज्वाली पुल के पास है. रविवार को राजेश सोनी अपनी दुकान में बैठे थे. उसी वक्त उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया है. फोन करने वाले ने उन्हें धमकी देते कहा कि सोमवार को नक्सली तेरी दुकान में आएंगे और लूटपाट करेंगे.

जामताड़ा से जुड़े होने की आशंका
राजेश सोनी ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले बार-बार दुकान लूटने की बात कह रहे थे. इस दौरान गाली देकर उन्हें धमकी दी जा रही थी. उन्होंने फोन करने वाले से नाम पूछा, तब भानू और विनोद नाम के नक्सली का नाम बताया गया. उनकी बातों का जवाब देने के बजाए फोन करने वाले सीधे धमका रहे थे. अनजान नंबर से इस तरह की धमकी भरे काल से व्यावसायी और परिवार के सदस्य दहशत में आ गए हैं. इधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झारखंड के जामताड़ा से कॉल किया गया था. ऐसे में जामताड़ा के ठग गिरोह से उनके तार जुड़े होने की आशंका है.

जानिए क्या कहा पुलिस ने!
कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक सराफा कारोबारी को नक्सली से मिली धमकी के बाद कारोबारी और परिवार के लोगों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. वहीं व्यवसायी के साथ सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया है कि प्राथमिक जांच के आधार पर धमकी का तार झारखंड से जुड़े होने की बात सामने आई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्ताकर करने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ेंः Mission 2023: MP की सियासत में ज्योतिष की भविष्यवाणी से सनसनी! सत्ता योग से कांग्रेस गदगद, भाजपा बिफरी

Trending news