सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़! भरी क्लास में गिरी छत, 5 बच्चे घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2381935

सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़! भरी क्लास में गिरी छत, 5 बच्चे घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. यहां क्लास के दौरान जर्जर भवन की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Janjgir Champa School Roof Collapsed

Government School Roof Collapsed: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज दोपहर बच्चों से भरी एक क्लास की छत भरभराकर गिर गई. घटना पुटपुरा के पूर्व माध्यमिक शाला की है. यहां सरकारी स्कूल में जब बच्चे पढ़ रहे थे तब अचानक जर्जर भवन की छत गिर गई. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है.

भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल की छत
घटना पूर्व माध्यमिक शाला पुटपुरा की है. यहां मंगलवार दोपहर में क्लास के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी बच्चे 6वीं क्लास के हैं, जिनका इलाज जारी है. 

ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने भारी आक्रोश है. आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर भवन में बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही थी. 

प्रशासन की बड़ी लापरवाही
बता दें कि भारी बारिश के कारण आए दिन अलग-अलग हादसे हो रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन और शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही जर्जर भवन में बच्चों की क्लास लग रही थी.  

ये भी पढ़ें- रायपुर में 9 साल से सड़ रहा हसीना के बांग्लादेश का विमान, 4 करोड़ रुपये हुआ पार्किंग का किराया  

नहीं मिली एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में समय पर नहीं मिल पाई. जैसे-तैसे शिक्षकों ने सभी घायल छात्रों तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

 

इनपुट- जांजगीर-चांपा से जितेंद्र कंवर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ही लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज! दिल्ली में जेपी नड्डा से स्वास्थ्य मंत्री ने की ये 4 बड़ी मांग

Trending news