मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के बच्चा वार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Trending Photos
MP Live News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के बच्चा वार्ड में सोमवार देर रात को आग लग गई. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना को लेकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी. आग लगने के कारण बच्चा वार्ड (Children's Ward) में कई नवजात शिशु और डॉक्टर्स अंदर फंस गए थे. जिनमें से बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहगढ़, बैरागढ़, पुल बोगदा सहित अन्य इलाकों की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी.