MP News Live: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, इधर, कैमरे की निगरानी में टमाटर की बिक्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1778713

MP News Live: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, इधर, कैमरे की निगरानी में टमाटर की बिक्री

Live MP News Today 14 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, इधर, कैमरे की निगरानी में टमाटर की बिक्री
LIVE Blog

Live MP News Today 14 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

14 July 2023
22:52 PM

MP News: आज वैश्य साहू समाज समिति विदिशा द्वारा एस डी एम गोपाल सिंह वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा को समाज ने ज्ञापन सौंपा है.

22:29 PM

MP News: बड़वानी में खेतिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली. अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा गया. गिरोह ने करीब 20-25 घरों के ताले तोड़े थे, 2 राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार, 1 अपाचे बाइक और 1 लाख रुपये जब्त.

 

22:15 PM

MP News: इंदौर में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ का हुआ ज़ोरदार विरोध. महिला मोर्चा ने रीगल चौराहे पर किया विरोध. वहीं, इंदौर की प्रसिद्ध गायिका चौधरी ने दी नसीहत नेहा सिंह को नसीहत.

 

21:32 PM

CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनाया हिंदी में फ़ैसला. हिन्दी मे ही आदेश की कॉपी की गई अपलोड़.

21:32 PM

MP News: भिंड जिला अस्पताल की ढाई घंटे रही बत्ती गुल, मरीजों के साथ डेड बॉडी भी रखी रही ढाई घंटे तक एक्स-रे कक्ष के बाहर।

 

21:00 PM

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जुलाई को बड़वानी जिले के दौरे पर जयस करेगा सीएम के दौरे का विरोध दिखाएंगे काले झंडे.

 

20:40 PM

CG News: महासमुंद जिले के बागबाहरा विकास खण्ड मे स्वामी आत्मा नंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठ वीं की छात्राओ ने प्राचार्य से शिकायत की है कि इंग्लिश के शिक्षक प्रमोद दास उनको बैड टच करते है। 

 

20:19 PM

CG News: बिलासपुर से बड़ी खबर. गंदा पानी पीने की वजह से बीमार पड़े लोग.22 से ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों, महिलाओ की बिगड़ी तबीयत.

19:11 PM

cg news रायपुर मंत्रियों के विभाग में फेरबदल मोहन मरक़ाम - आदिमजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री बने Ts सिंहदेव को ऊर्जा विभाग ताम्रध्वज कृषि एवम जैव प्रौद्योगिकी रविन्द्र चौबे को स्कूल शिक्षा, सहकारिता राज्यपाल ने विभागों में फेरबदल की फ़ाइल को अनुमोदित किया.

18:53 PM

MP News: लाड़ली बहनों की शिकायतों का निराकरण हुआ. खातों में राशि पहुंची. सीहोर में zee मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जी मीडिया की खबर का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और सीहोर कलेक्टर को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए.

16:31 PM

आबकारी टीम पर हमला, अवैध शराब पकड़ने के दौरान हुआ पथराव

शहडोल जिले के ब्यौहारी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करना आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम भोगिया में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी इंस्पेक्टर सहित दो अन्य आरक्षक पर एक ही परिवार के पिता, पुत्र, बाहू, भतीजा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पथराव कर दिया. इस हमले में निरीक्षक सहित दो अन्य आबकारी आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. 

15:42 PM

25 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
रायसेन जिले की बरेली पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 25 किलो गांजा ओर दो कार जब्त की गई हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि बम्होरी तरफ से दो कार में तीन लोग सवार हैं. उनके पास गांजा है. बरेली पुलिस ने नाकेबन्दी कर एनएच 45 खरगोन ब्रिज के पास गाड़ी रोकी ओर तलाशी पर दोनों गाड़ियों में गांजा मिला. पुलिस तीनो आरोपियों को बरेली थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ जारी है.

15:36 PM

कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

श्योपुर में चीता प्रोजेक्ट को फिर बड़ा झटका लगा है. तीन दिन बाद कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. कुनो के खुले जंगल में छोड़े गए साउथ अफ्रीका के नर चीते सूरज की मौत हुई है. सुबह जंगल में गस्ती दल को चीता सूरज मृत मिला. इसे 25 जून को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया था. 

15:30 PM

रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माधुर
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज रायपुर पहुंचे. माथुर ने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करिए बहुत फेरबदल होंगे. जब भय पैदा होता है तो फेरबदल स्वाभाविक होता है. छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत से मैदान की ओर बढ़ गई है. निश्चित रूप से और भी फेरबदल होंगे.

 

15:10 PM

CM Bhupesh Baghel On Teejan Bai
- अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजनबाई के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने किया फोन
- तीजनबाई के परिजनों से फोन पर की चर्चा
- तीजन बाई के स्वास्थय का जाना हाल चाल
- परिजनों ने बताया कि कुछ महीनों से तीजन बाई काफी बीमार हैं
- फिलहाल डॉक्टरों की टीम सतत मोनिटरिंग कर रही है

14:43 PM

Bilaspur News
- बिलासपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल की महिला की मौत.
- अमेरी फाटक के पास मिली महिला की लाश
- महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी फाटक की घटना

14:16 PM

Bhopal News
- चुनावी साल में कर्मचारियों को साधने के लिए बड़ी सौगात
- राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता
- जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा 
- 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा
- छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी
- 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा

 

13:44 PM

Chhattisgarh Assembly election 2023
- मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोले मोहन मरकाम
- पहले संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी, अब सदस्य के रूप में शपथ ली
- छत्तीसगढ़ की 2 करोड़ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जिम्मेदारी
- मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय नेतृत्व का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं
- मेरी यह भूमिका तय की गई है
- मैं माननीय मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय नेतृत्व का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं
- जो भूमिका मेरी तय की गई है उसमें जनता की अपेक्षा में खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

13:26 PM

Gwalior News
- ग्वालियर में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला
- हत्या के मुख्य आरोपी सुमित रावत के घर पहुंचा बुलडोजर
- मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल मौजूद 
- वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 11वी कक्षा की छात्रा अक्षरा यादव की गोली मारकर की थी हत्या 
- माधव गंज थाना क्षेत्र के बेटी बचाओ चौराहे का मामला 
- हत्या के मुख्य आरोपी सुमित रावत पर था 30000 का इनाम

 

13:12 PM

जबलपुर में स्टेट जीएसटी का छापा
- संस्कारधानी जबलपुर में स्टेट जीएसटी का छापा
- मदन महल स्थित विजय सेल्स सेनेटरी वेयर पर कार्रवाई
- जीएसटी अनियमितता की स्टेट जीएसटी को मिली थी शिकायत 
- देर रात से चल रही कार्रवाई आज भी जारी
- स्टेट जीएसटी की टीम खंगाल रही तमाम दस्तावेज
- कार्रवाई के बाद होगा खुलासा
- सेनेटरी वेयर के द्वारा कितने कि जीएसटी में की गई हेरा फेरी

13:08 PM

CCTV कैमरे की निगरानी में टमाटर की बिक्री
- उमरिया में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में टमाटर की बिक्री
- भाव बढ़ने से सब्जी विक्रेताओं को चोरी होने के खतरा
- बचाव के लिए लगाए सीसीटीवी
- आम जनता को पड़ रही मंहगाई की मार

13:00 PM

MP Crime News
- मण्डला में अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से की महिला की हत्या 
- हत्या कर महिला का धड़ से किया सिर अलग 
- महिला का सिर अभी भी गायब 
- पुलिस सिर ओर आरोपी की कर रही तलाश 
- घुघरी थाना क्षेत्र के सलवाह चौकी के बहराटोला का मामला 

12:50 PM

Madhya Pradesh News: ऑनलाईन ठगी व ब्लैकमेलिंग के कारण भोपाल में आत्महत्या करने वाले रीवा के परिवार का शव गृह ग्राम लाया गया. यहां परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने परिवार के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही मामले की CBI जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. घटना भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी में हुई थी.

12:28 PM

मोहन मरकाम ने शपथ
- मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ
- सरकार के तेरहवें मंत्री के रूप में ली शपथ
- राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ

12:09 PM

MP Assembly Election 2023 
- एमपी इलेक्शन में मोदी ही होंगे बीजेपी का चेहरा
- एमपी के नेताओं पर बीजेपी 2018 की तरह चुनाव में नहीं उतरेगी
- मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव होगा  
- इमोशनल कनेक्ट का थीम सॉन्ग ‘एमपी के मन में मोदी’ लॉन्च करने की तैयारी
- एमपी भाजपा में चुनावी चेहरे को लेकर बना सस्पेंस खत्म 
- मोदी के मन में बसे एमपी, एमपी के मन में मोदी… थीम पर कई वीडियो होंगे लॉन्च 

11:18 AM

शहडोल जिले (Shahdol News)के ब्यौहारी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करना आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. यहां पर अवैध शराब की जानकारी के बाद पहुंची आबकारी टीम पर हमला किया गाया. जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित दो कांस्टेबल घायल हुए हैं. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया है.

10:53 AM

हरदा न्यूज | Harda News
- मूसलाधार बरसात से हंडिया तहसील क्षेत्र में नदी नाले उफान पर
- दो दर्जन से अधिक गांव का तहसील मुख्यालय से कटा सड़क संपर्क
- वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे लोग

10:06 AM

Jabalpur News
- संस्कारधानी जबलपुर में स्टेट जीएसटी का छापा
- मदन महल स्थित विजय सेल्स सेनेटरी वेयर पर कार्रवाई
- जीएसटी अनियमितता की स्टेट जीएसटी को मिली थी शिकायत 
- देर रात से चल रही कार्रवाई आज भी जारी
- स्टेट जीएसटी की टीम खंगाल रही दस्तावेज
- कार्रवाई के बाद जीएसटी में की गई हेरा फेरी का होगा खुलासा

10:04 AM

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान-3 के जरिए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारेगा. सफल रहने पर भारत दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारने वाला पहला और चंद्रमा पर यान उतारने वाला चौथा देश बन जाएगा. अब तक रूस, अमेरिका और चीन ही चंद्रमा पर यान उतार सके हैं.

09:50 AM

CM Shivraj Singh Chauhan
- सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम 
- सुबह 11 बजे पौधरोपण करेंगे सीएम शिवराज
- दोपहर 2.30 बजे ऊर्जा विभाग की लेंगे बैठक
- दोपहर 2.45 पर आने वाले दिनों में दौरे को लेकर करेंगे तैयारी बैठक
- दोपहर 3.20 पर पूर्व सीएम स्व कैलाश जोशी की जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
- शाम 4.20 को विदिशा जायेंगे सीएम शिवराज, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- रात 10 बजे भोपाल आएंगे सीएम शिवराज

09:30 AM

भोपाल न्यूज | Bhopal News
- सीएम शिवराज लेंगे ऊर्जा विभाग की बैठक
- बिजली की व्यवस्था, शिकायतों का निपटारा, नई सुविधाएं पर होगी चर्चा
- मानसून में बिजली व्यवस्था को लेकर भी हो सकती है चर्चा
- किसानों को दिए जाने वाले बिजली को लेकर भी हो सकती है चर्चा
- दोपहर 2.30 पर होगी बैठक, ऊर्जा विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश

09:00 AM

रीवा न्यूज | Rewa News
- भू अर्जन शाखा लापरवाह प्रभारी लिपिक निलंबित
- कलेक्टर ने लापरवाह प्रभारी लिपिक को किया निलंबित
- जनसुनवाई में लगातार प्राप्त हो रहे लंबित प्रकरणों के निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाई

08:46 AM

Shahdol News । शहडोल न्यूज
- आबकारी टीम पर हमला
- अवैध शराब पकड़ने के दौरान हुआ पथराव
- सब इंस्पेक्टर सहित दो घायल
- आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

08:41 AM

पटवारी घोटाले पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट
- पटवारी परीक्षा मामले पर सियासत जारी
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग
- दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा - उन लाखों परीक्षा में भाग लेने वालों की फ़ीस का क्या होगा? हमारी मांग है
- पूरी परीक्षा कैंसिल करो, 
- एक ही दिन ऑफलाइन परीक्षा ज़िला मुख्यालय पर आयोजित करो
-ब्लैक लिस्टेड कंपनी पर FIR करो

08:30 AM

BJP महिला मोर्चा उपाध्यक्ष का भोपाल दौरा
- BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह का दो दिवसीय भोपाल दौरा
- प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे नर्मदापुरम और भोपाल संभाग की बैठक को संबोधित करेगी
- इस अवसर पर नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग की जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगी
- 15 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी

08:10 AM

MP WEATHER NEWS | मध्य प्रदेश मौसम समाचार
- एमपी में बारिश के दो अलर्ट जारी
- 8 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
- 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
- कई स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना

08:10 AM

DURG News | दुर्ग न्यूज
- पद्म श्री पद्मा भूषण पद्म विभूषण तीजन बाई की तबीयत हुई खराब
- तीजन बाई को पैरालिसिस अटैक आया है
- पिछले कुछ दिनों से भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू सेक्टर में चल रहा है इलाज

07:57 AM

Bhopal News | भोपाल न्यूज
- मुख्यमंत्री निवास से ब्लैक लिस्टेड बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को बुलावा
- पूरे प्रदेश से 1028 आउटसोर्स कर्मचारी निकाले गए थे बाहर
- 21- 25 जनवरी 2023 के बीच की थी हड़ताल
- कर्मचारियों को साधने के लिए सीएम शिवराज कर सकती है बहाली का एलान

07:36 AM

RAIPUR News | रायपुर न्यूज
- अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन आज
- नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले विरोध
- करेंगे सीएम हाउस का घेराव 

07:18 AM

Kamlnath Delhi Visit | कमलनाथ का दिल्ली दौरा
- पूर्व सीएम कमलनाथ का दिल्ली दौरा आज
- विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ केरेंगे चर्चा

07:01 AM

आज का सराफा भाव | Gold Silver Price Today
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,873 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 79.5 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 79,500 रुपये

06:39 AM

CG News | सीजी न्यूज
- मोहन मरकाम को दिया गया मंत्री पद
- राजभवन में आज लेंगे शपथ
- 11:30 बजे होगा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम
- डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम की जगह लेंगे
- कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता है फेरबदल

06:20 AM

MP Patwari Bharti | पटवारी भर्ती पर रोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा.

06:05 AM

Chandrayaan-3 | चंद्रायन-3
- आज ISRO अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Chandrayaan-3 को लॉन्च करने जा रहा है
- चंद्रयान-3 2:35 बजे चंद्रमा की ओर जाने के लिए पृथ्वी से उड़ान भरेगा
- करीब 45 से 50 दिन की यात्रा करने के बाद चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग होगी

Trending news