Lok Sabha Election 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब लोक कांग्रेस को लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. लोगों के इस सवाल को लेकर मीडिया लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं से सवाल कर रही है. इसके साथ सियासी बाजार में कई नामों पर चर्चा भी चलने लगी है. अब इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुहर लगा दी है. हालांकि, उन्होंने किसी नाम का ऐलान नहीं किया है.
कब आएगी लिस्ट
मीडिया के सवाल पर दिल्ली से रायपुर लौटे कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है. सभी सीटों पर पैनल बनाकर चर्चा हुई है. लगभग चेहरा तय कर लिया गया है. सीईसी में फाइनल मुहर लग जाएगी. इसके बाद लिस्ट जारी होगी. चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह कांग्रेस पार्टी तैयार है.
परिवारवाद बोले बैज
परिवारवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अपना परिवारवाद नहीं दिखता. सबसे ज्यादा परिवारवाद भाजपा में है. लेकिन, भाजपा को सिर्फ राहुल गांधी और गांधी परिवार दिखता है. क्योंकि उससे वो डरे हुए हैं. ईडी के छापों पर उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी-आईटी के जरिए डराने का काम करती है. चिंतामणि महाराज भी भाजपा के वाशिंग मशीन में धूल गए है.
- कोरबा से सरोज पांडे | Saroj Pandey from Korba
- रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल | Brijmohan Agarwal from Raipur
- राजनांदगांव से संतोष पांडेय | Santosh Pandey from Rajnandgaon
- दुर्ग से विजय बघेल | Vijay Baghel From Durg
- सरगुजा से चिंतामणि महाराज | Chintamani Maharaj From Surguja
- बिलासपुर से तोखन साहू | Tokhan Sahu From Bilaspur
- महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी | Roop Kumari Chaudhary from Mahasamund
- रायगढ़ से राधेश्याम राठिया | Radheshyam Rathia From Raigarh
- बस्तर से महेश कश्यप | Mahesh Kashyap from Bastar
- कांकेर से भोजराज नाग | Bhojraj Nag From Kanker
- जांजगीर से कमलेश जांगड़ | Kamlesh Jangra from Janjgir
भाजपा ने जारी किए हैं 195 उम्मीदवारों के नाम
बता दें अभी कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने देशभर की 195 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें मध्य प्रदेश के 29 में से 24 और छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं.