Chhattisgarh political news: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात की गई थी. जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस के ऊपर हमलावर है. इसकी आंच छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम बघेल पर इसे लेकर निशाना साधा है.
Trending Photos
Narayan Chandel targeted Bhupesh Baghel: कर्नाटक में कांग्रेस की तरफ से जारी हुए घोषणा पत्र में सत्ता आने के बाद बजरंग दल (Bajrang Dal)को बैन करने की घोषणा हुई थी. इसके बाद से लगातार बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) के ऊपर हमलावर है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के ऊपर निशाना साधा है. चंदेल ने कहा कि बजरंग दल को ठीक करने वाला बयान कांग्रेस के असली चेहरे को दर्शाता है.
नारायण चंदेल ने साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल के बजरंग दल को लेकर दिए बयान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में हर मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती है. सीएम भूपेश बघेल का बजरंग दल को ठीक कर देने वाला बयान कांग्रेस के असली चेहरे को सामने ला दिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh government jobs recruitment: सरकारी नौकरियों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कब आएंगी भर्तियां
भूपेश बघेल ने दिया था बयान
कर्नाटक में कांग्रेस के मेनि्फेस्टो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया था. सीएम बघेल ने कहा कि बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है.बजरंगबली को नहीं कहा गया है. साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसको बजरंग बली से जोड़ा है. आगे कहा कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर है.
जो चीज पाकिस्तान की है उसको भारत का बता देते हैं. बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है, बजरंग बली को नहीं कहा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा.
कांग्रेस घोषणा पत्र
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने सत्ता आने पर कई सौगात देने का वादा किया था. साथ ही साथ पार्टी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सत्ता बनती है तो कर्नाटक में बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों को बैन किया जाएगा. जिसके बाद से देश भर से इसकी प्रतिक्रिया आ रही है.