छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्थानीय बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश के कुछ और विधायकों ने भी उनके समर्थन का ऐलान किया है.
Trending Photos
रायपुर। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देशभर में हलचल तेज हो गई है. एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंची थी. उनका यह दौरा फायदेमंद रहा. छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दल JCCJ ने कल ही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. जबकि आज उन्हें प्रदेश में कुछ और विधायकों का समर्थन मिल गया. क्योंकि यह विधायक बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे थे.
बसपा विधायकों ने किया समर्थन का ऐलान
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बसपा के विधायकों ने भी आज एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दिया. क्योंकि प्रदेश में बसपा के दोनों विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे थे. दोनों विधायकों ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग करेंगे.
द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने भाजपा सांसद विधायकों के साथ JCCJ के तीन विधायक धर्मजीत सिंह, रेणुका जोगी, प्रमोद शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे भी पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इन विधायकों का आभार जताया.
JCCJ ने भी किया है समर्थन का ऐलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भी द्रौपदी मुर्मु के समर्थन का पहले ही ऐलान किया है. इस तरह द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी के अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के तीन और बसपा के दो विधायकों को मिलाकर कुल पांच और विधायकों का समर्थन छत्तीसगढ़ से मिल गया है.
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ पहुंची एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु ने राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायकों और सांसदों से मुलाकात की इस दौरान बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के सभी नेता मौजूद रहे थे. सांसदों और विधायकों से द्रौपदी मुर्मू ने तकरीबन 3 घंटे चर्चा की हालांकि अपने रायपुर दौरे के दौरान मुर्मू ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. रायपुर से वह सीधी भोपाल रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनावः NDA के साथ आया एक और दल, यह पार्टी भी करेगी द्रौपदी मुर्मु का समर्थन
WATCH LIVE TV