Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. चोरी होने के बाद कार मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिली है. जिससे यह मामला दो राज्यों में पहुंच गया.
Trending Photos
कार चोरी के मामले तो आपने कई देखें होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कार चोरी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. क्योंकि यहां जिसने कार की बुकिंग की थी वहीं कार चुराकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस भी चोर से दो कदम आगे निकली और चोर को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया. लेकिन चोरी की इस घटना का खुलासा होने के बाद यह मामला चर्चा में जरूर आ गया. क्योंकि चोरी करने का तरीका भी थोड़ा हैरान करने वाला था, जहां ड्राइवर को इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा कि जिसने कार की बुकिंग की है वह चोरी करके निकल जाएगा.
राजनांदगांव पुलिस को मिली थी चोरी की सूचना
राजनादगांव कोतवाली थाना से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में रहने वाले फिरन दास साहू ने राजनांदगांव जाने के लिए संदीप थवाईत की कार बुकिंग की थी. लेकिन जब संदीप सवारी को राजनांदगांव में छोड़कर वापस रायपुर लौट रहा था, तभी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के पास एक और बुकिंग मिली तो ड्राइवर संदीप ने उस व्यक्ति को कार में बैठाया और कार खड़ी कर लघुशंका के लिए चला गया. इस दौरान वह कार में चाबी लगाकार ही छोड़ गया था.
ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए कार में सवार अज्ञात व्यक्ति कार लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद संदीप ने तुरंत ही राजनांदगांव के कोतवाली थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जबकि टोल प्लाजा से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने चोर का पीछा शुरू किया.
जबलपुर में पकड़ा गया चोर
पुलिस को जानकारी मिली की चोर कार को लेकर मध्य प्रदेश के जबलपुर की तरफ गया है. ऐसे में राजनादगांव कोतवाली पुलिस ने जबलपुर पुलिस की मदद से आरोपी को मौके से धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का नाम अजय कुमार रजक बताया गया है, जिसके पास से जबलपुर पुलिस ने चोरी की गई कार को बरामद कर लिया है. राजनांदगांव कोतवाली टी आई अमन साहू ने बताया कि आरोपी राजनादगांव रेलवे स्टेशन के पास से कार लेकर भागा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है.
राजनांदगांव से किशोर शिल्लेदार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में Al सवांरेगा बच्चों का भविष्य; ऐसे होगी पढ़ाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!