Sukma News: सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि पुलिस ने 11 लाख रुपये के 9 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने सुकमा में कुल 11 लाख रुपये के 9 इनामी नक्सलियों को पकड़ा है. आपको बता दें कि गिरफ्तार एक नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ग्राम पालोडी के जंगल से की गई है. सभी गिरफ्तार नक्सली सुकमा के किस्टाराम इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी में जिला बल, डीआरजी, 208 वाहिनी कोबरा और 212, 217 सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई.
कई वारदातों में थे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी नक्सली सुकमा के किस्टाराम इलाके के रहने वाले हैं. ये सभी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार नक्सलियों पर इनाम घोषित
सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में पुलिस ने 3 हार्डकोर इनामी सहित कुल 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए एक पुरुष नक्सली पर 8 लाख रुपये, एक नक्सली पर 1 लाख रुपये और एक महिला नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मनसूबे पर फेरा पानी
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से मुलेर-बड़ेसट्टी रोड पर आईईडी लगाया था. लेकिन नक्सलियों की इस चाल को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. बता दें कि कैंप बडेसेटी से सुरक्षा बलों की एक पार्टी ने लगभग 5 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया. सुरक्षा बलों द्वारा बरामद आईईडी को सावधानी एवं सतर्कता के साथ मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में मनी लांड्रिंग केस रद्द, SC ने कहा-मामला ही नहीं बनता
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से एक एलएमजी और एक AK 47 समेत कई हथियार बरामद होने की खबर है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस और ग्रेहाउंड टीम ने संयुक्त अभियान चलाया है. इस मुठभेड़ की जानकारी बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव ने दी है. पूरा मामला उसूर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस को मिली थी सूचना
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में नक्सलियों की चहलकदमी देखी गई है. जिसके बाद जवान नक्सलियों को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया.
रिपोर्ट- रंजीत बाराठ