छत्तीसगढ़ के "पढ़ई तुंहर दुआर" को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड, CM बघेल ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh847461

छत्तीसगढ़ के "पढ़ई तुंहर दुआर" को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड, CM बघेल ने दी बधाई

 सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा ''पढई तुंहर दुआर'' कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अप्रैल 2020 को किया गया था.

छत्तीसगढ़ के "पढ़ई तुंहर दुआर" को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड, CM बघेल ने दी बधाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ के "पढ़ई तुंहर दुआर" अभियान को ई-गवर्नेंस अवार्ड मिला है. यह अवार्ड आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क, पंजीयन रविन्द्र जायसवाल के हाथों प्रदान किया गया. अवार्ड मिलने पर सीएम भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री ने सभी को बधाई दी है. साथ ही सीएम बघेल ने इस पुरस्कार को छत्तीसगढ़ के सभी सक्रिय शिक्षकों को समर्पित किया है, जिन्होंने एक कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

CM विवाह-निकाह योजना: सामूहिक विवाह से बाहर होंगे आयकरदाता, अब एक शादी करने पर ही मिलेंगे पैसे

कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा यह अवार्ड केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयासों के लिए दिया जाता है. सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा ''पढई तुंहर दुआर'' कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अप्रैल 2020 को किया गया था. छत्तीसगढ़ में 20 मार्च 2020 को स्कूलों के लॉकडाउन की घोषणा होते ही इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों की पढ़ाई करवाई गई. 

बिल वसूलने के लिए बिजली कंपनी ने निकाला गजब तरीका, बकाएदार शहर भर में हो रहे बदनाम!

छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से संचालक लोक शिक्षण एवं प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा जितेन्द्र शुक्ला, सहायक संचालक समग्र शिक्षा डॉ. एम. सुधीश और एन.आई.सी. की वैज्ञानिक मती ललिता वर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. 

दिल्ली समेत भूकंप से कांपा उत्तर भारत, बच्चों को गोद में लेकर घरों से बाहर निकले लोग

आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी

WATCH LIVE TV-

Trending news