गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को सौगात देंगे CM बघेल, 208 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh749475

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को सौगात देंगे CM बघेल, 208 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नव गठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम बघेल 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 208 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव से पहले नव गठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम बघेल 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 208 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे,  इनमें 84 करोड़ 10 लाख रुपये के 29 कार्यों का लोकार्पण और 248 करोड़ 78 लाख रुपये के 179 कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास शामिल हैं,इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत करेंगे. 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी कक्षा 11वीं और 12वीं की किताबें, मिलेगी 15% की छूट

मुख्यमंत्री की इन सौगातों को मरवाही सीट पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.  

क्या है मरवाही सीट का इतिहास ? 
छत्तीसगढ़ की सबसे अहम विधानसभा सीटों में से एक मरवाही में पिछले कई सालों से जोगी परिवार का राज है. अजीत जोगी ने इसी सीट से जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया था. जोगी इस सीट से लगातार 2003 और 2008 में जीत दर्ज करा चुके थे. 

2003 के चुनावों में अजीत जोगी ने 76,269 वोटों के साथ मरवाही विधानसभा सीट को अपने नाम किया था. जबकि उनके विपक्ष में खड़े बीजेपी के नंद कुमार साई को 22,119 वोट ही मिल सके. वहीं 2008 में जोगी ने फिर करीब 42 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की. उनको जहां 67,522 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ध्यान सिंह को 25,431 वोट ही मिल सके. 

2013 में अजीत जोगी ने मरवाही में अपनी जगह बेटे अमित जोगी को दी. जिस पर खरे उतरते हुए अमित जोगी ने 82,909 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा को 36,659 वोट मिल सके. हालांकि 2018  का चुनाव खुद अजीत जोगी ने लड़ा और 45 हजार 395 वोटों के साथ जीत दर्ज की.  

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news