Trending Photos
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 17 जवान शहीद हो गए. इससे पूरे देश में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुख व्यक्त किया है.
सीएम बघेल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं, दुश्मन का दर्द यही तो है हम हर हमले पर संभले हैं. वीर जवानों की शहादत को नमन.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया ट्वीट
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शहीदों को नमन किया. उन्होंने लिखा कि यह वास्तव में कठिन समय है, जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. प्रदेश में नक्सलियों के कायराना हमले में 17 वीर जवानों ने मातृभूमि पर प्राण अर्पित कर दिए हैं. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 17 जवान शहीद, लापता 13 जवानों के शव मिले
आपको बता दें कि सभी शहीद 17 जवान STF, DRG और कोबरा बटालियन के थे. तीन जवानों के शहीद होने की पुष्टि पुलिस उच्चाधिकारियों ने शनिवार देर रात ही कर दी थी. शहीद जवानों में 8 डीआरजी बुर्कापाल और 5 एसटीएफ बुर्कापाल के बताए जा रहे हैं. जबकि 3 डीआरजी चिंतागुफा और आर्मी के जवान शामिल थे. नक्सलियों ने 12 एके-47 सहित 15 हथियार भी लूटकर ले गए हैं. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. जबकि घायलों में 5 DRG बुर्कापाल, 4 STF बुर्कापाल, 2 DRG चिंतागुफा और 3 आर्मी के जवान घायल हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात एलमागुंडा जिले के चिंतागुफा में DRG, STF बुर्कापाल और कोबरा बटालियन की टीम रात डेढ़ बजे ऑपरेशन पर निकली थी. ऑपरेशन से लौटने के दौरान शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई हो गई थी. 3 घंटे तक लगातार मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने और घायल होने सूचना है.