बजट में बड़ा ऐलान: राज्य में 9200 नए CM Rise स्कूल बनेंगे, 24,200 शिक्षकों की होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh858182

बजट में बड़ा ऐलान: राज्य में 9200 नए CM Rise स्कूल बनेंगे, 24,200 शिक्षकों की होगी भर्ती

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा ये भर्तियां सीएम राइज स्कूलों में की जाएंगी. क्योंकि इस बजट में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9200 स्कूल खोलने का भी ऐलान किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में शिक्षा और सरकारी नौकरी को लेकर के बड़ा ऐलान किया है. बजट में उन्होंने घोषणा की कि 24200 शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए ड्राफ्टिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.  ड्राफ्टिंग के बाद इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

सीएम राइज स्कूल में होंगी भर्तियां
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा ये भर्तियां सीएम राइज स्कूलों में की जाएंगी. क्योंकि इस बजट में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9200 स्कूल खोलने का भी ऐलान किया गया है. हालांकि इसके लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा. इसको लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है.

बजट की सभी बड़ी बातें पढ़ें एक जगह

MP Budget 2021-22: कोई नया कर नहीं लगा, बजट का आकार 2,41,375 करोड़, जानें बड़ी बातें

जानें कैसे होंगे CM राइज स्कूल
सरकारी स्कूलों को 'सीएम राइज' स्कूलों में मर्ज किया जाएगा. इस समय प्रदेश में 350 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य चल रहा है. हर बसाहट के 15 किलोमीटर के दायरे में एक सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा. इन स्कूलों में प्री-नर्सरी से हायर सेकेंडरी तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. 

'सीएम राइज' स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजि​टल अटेंडेंस, अत्याधुनिक लैब्स, अलग-अलग खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, स्विमिंग पुल से लेकर अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. मतलब सीएम राइज स्कूलों में प्राइवेट की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इन स्कूलों के छात्रों को आने, ले जाने के लिए बस सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. 

मिलेंगी ये सुविधाएं
1- संकुल स्तर के स्कूलों में संकुल के नीचे की सभी सुविधाओं के अलावा बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम और एनसीसी की सुविधा रहेगी.
2- ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए आवास सुविधा भी रहेगी.
3- जिला स्तरीय स्कूलों में नीचे के तीनों स्तर की सुविधाओं के साथ स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी. 

खुशखबरी: फिर से शुरू होगी शिवराज सरकार की यह बड़ी योजना, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान

WATCH LIVE TV

Trending news