CM शिवराज आज करेंगे हुनर-हाट का शुभारंभ, समूहों को बांटेंगे 200 करोड़ रुपए का कर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh861656

CM शिवराज आज करेंगे हुनर-हाट का शुभारंभ, समूहों को बांटेंगे 200 करोड़ रुपए का कर्ज

इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की 6 हजार महिलाएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था और सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. 

फाइल फोटो.

भोपाल: आज यानि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल हाट में राज्य स्तरीय हुनर-हाट का शुभारंभ करेंगे. इसकी  जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को 200 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित करेंगे. यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस: देश की वीरांगनाओं और महिला शासकों को रेलवे ऐसे दे रहा सम्मान

इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की 6 हजार महिलाएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था और सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. 

वहीं, इस कार्यक्रम को हर जिले की ग्राम पंचायत में प्रसारित किया जाएगा. जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं वर्चुअल रूप से जुड़ेंगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इससे पहले भी तीन पर तीन बार स्व सहायता समूह की महिलाओं को सामूहिक ऋण वितरण किया जा चुका है. 

मंत्री के क्षेत्र में प्रशासन का गजब कारनामाः बिजली का खंभा हटाए बिना ही बनाई सड़क, दलील सुनकर रह जाएंगे हैरान 

हुनर हॉट में यह होगा खास 
लोकल को वोकल बनाने के लिये भोपाल के हुनर-हाट में 8 से 10 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूहों की परिश्रमी और हुनरमंद महिलाओं द्वारा तैयार किए प्रोडक्ट को दिखाया जाएगा. इसमें कोदो-कुटकी से बने हुए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन जैसे बिस्किट, नमकीन, गोंड पेंटिग, पावरलूम की चादरें, सुपारी के खिलौनें, शहद, काष्ठ शिल्प, बांस के खिलौनें, घरेलू उपयोग की वस्तुएं रहेंगी.

Women Special:गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है Vitamin-D, वरना बच्चे को हो सकती है ये परेशानी  

WATCH LIVE TV-

Trending news