मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है, जो 10078152483 है.
Trending Photos
भोपाल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन में शिवराज सरकार ने अब आम लोगों से मदद लेने का फैसला किया है. सरकार ने सक्षम लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद देने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये संकट का समय है, ऐसे में कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए जन सहयोग की जरूरत है. सक्षम लोगों से मिली छोटी सी मदद कोरोना संकट में जरूरतमंदों की सहायता के लिए बड़ा सहयोग कर सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि सरकार अपने स्तर पर सभी तरह के जरूरी इंतजाम कर रही है और वो अपनी जिम्मेदारी को शत प्रतिशत तरीके से निभाएगी.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है, जो 10078152483 है. इस अकाउंट का IFSC कोड SBIN0001056 है. इस एकाउंट नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट, चेक या नकद देकर सहायता राशि जमा करवाई जा सकती है.
मेरे प्रदेशवासियों, इस कठिन घड़ी में हमें ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक हरसंभव मदद पहुँचानी है।
प्रदेश सरकार इस ओर निरंतर कार्यरत है।
आप सभी के छोटे-छोटे सहयोग से भी अनेक लोगों को हम लाभ पहुँचा सकेंगे।
आइये, #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में अपना भी योगदान दें! pic.twitter.com/UwlWocXx6t
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2020
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की सहायता पैकेज की घोषणा, जरूरी चीजों की कमी न होने का दिया भरोसा
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए कई तरह के सामाजिक सुरक्षा और सहयोग की घोषणा की है. इन घोषणाओं में जरूरतमंदों को पेंशन, दिहाड़ी मजदूरों और हर रोज कमाने खाने वालों को भोजन और धन की सहायता देना शामिल है. इतने बड़े पैमाने पर मदद देने के लिए सरकार ने अब लोगों से भी सहयोग लेने का फैसला किया है.
लाइव देखें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की खबरें: