MP में शीतलहर: ठंड से कांपा चंबल, 11 साल बाद नवंबर का सबसे ठंडा दिन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh788098

MP में शीतलहर: ठंड से कांपा चंबल, 11 साल बाद नवंबर का सबसे ठंडा दिन

मध्य प्रदेश में शीतलहर ने दस्तक दे दी है. ग्वालियर में नवंबर महीने में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह से ही पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा और सुबह और शाम के वक्त भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. 

फाइल फोटो

ग्वालियरः मध्य प्रदेश में उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं का असर अब मौसम में दिखने लगा है. मंगलवार का दिन मध्य प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा. शहर में दिन का तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा. यह प्रदेश का सबसे कम तापमान था. 

11 साल बाद सबसे सर्द दिन 
ग्वालियर में नवंबर महीने में 11 साल बाद सबसे सर्द दिन रहा. शहर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा और ठंड का असर भी दिखा. जिससे लोग सुबह-सुबह घरों में ही दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार इस साल सर्दी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. जिससे ग्वालियर-चंबल अंचल में अभी से ठंड का असर दिखने लगा है. 

बारिश के बाद बदला मौसम
दो दिन पहले ग्वालियर-चंबल के जिलों में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद यहां मौसम में तेजी से बदलाव हुआ और तामपान में गिरावट दर्ज होने लगी. वहीं चंबल के अन्य जिले मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर में भी ठंड का असर देखने को मिला. इन सभी जिलों में तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहा. जबकि आने वाले दिनों में भी यहां पारा और नीचे जाने की बात कही गयी है. 

आगे भी बढ़ेगी ठंड 
आने वाले तीन दिन में रात का पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़कने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी के चलते मौसम में बदलााव आया है. बीते रविवार और सोमवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. शीतलहर के चलने के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः MP: 17 नवंबर से पटरी पर फिर दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा विधानसभा स्पीकर? इन 7 नामों में से किसी की हो सकती है ताजपोशी

ये भी पढ़ेंः वॉटरफॉल में डूबे एक ही परिवार के 5 लोग; एक महिला बची, बच्चों को डूबता देख वो भी बेसुध हुई

ये भी देखेंः VIDEO: देखिए कैसी होगी किष्किंधा की 215 मीटर ऊंची हनुमान प्रतिमा, जिसके हृदय में विराजेंगे राम-सीता

ये भी देखेंः Video: नौकरी के नाम पर अरब में महिला को फंसा दिया दलाल, वापसी के लिए PM से लगाई गुहार

WATCH LIVE TV

Trending news