कोविड-19 अस्पताल के ICU में लगी आग के बाद दो मरीजों की मौत, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh790824

कोविड-19 अस्पताल के ICU में लगी आग के बाद दो मरीजों की मौत, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. दोनों मरीजों की मौत का अग्नि कांड से क्या कनेक्शन रहा है इसकी भी जांच होगी. 

फाइल फोटो

ग्वालियर: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग के बाद दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमें से एक मरीज वो है जो आग उस ICU में था जिसमें आग लगी थी, वहीं दूसरा 80 वर्षीय मरीज ने अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में दम तोड़ दिया.हादसे में झुलसे अन्य 2 मरीजों का भी इलाज चल रहा है.

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. दोनों मरीजों की मौत का अग्नि कांड से क्या कनेक्शन रहा है इसकी भी जांच होगी. 

ये भी पढ़ें-पत्नी के लिए घर को हॉस्पिटल बनाया, कमरे को आईसीयू, कार को एंबुलेंस बना दिया

बता दें कि जयारोग्य ग्वालियर के सुपर स्पेशियलटी अस्पताल है, जो कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल है. 21 नवंबर को शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी थी. जिसकी चपेट में आईसीयू के कई बेड आ गए थे. 7 मरीज इस आग में फंस गए थे. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट कराया गया. हादसे में दो मरीज भी घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: पत्नी के लिए घर को हॉस्पिटल बनाया, कमरे को आईसीयू, कार को एंबुलेंस बना दिया

ये भी पढ़ें: राजधानी को दो जोड़ी नई ट्रेनों की सौगात: भोपाल से होते हुए नई दिल्ली और चैन्नई के बीच का सफर कर सकेंगे

ये भी पढ़ें: अगस्त्य ने 14 साल में हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, 10वीं और 12वीं में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड

Watch LIVE TV-

 

 

Trending news