मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने आरोप लगाया कि अंडे परोसे जाने का फैसला बच्चों को कुपोषित बनाएगा.
Trending Photos
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे परोसे जाने के कमलनाथ सरकार के फैसले पर सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने फैसला वापस लेने की मांग की है. वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने भी फैसले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है.
सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील की है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ियों में अंडे परोसे जाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश की जनता चाहती है कि आंगनबाड़ियों में अंडे परोसे जाने का प्रस्ताव निरस्त किया जाए. अंडे में जो तत्व होते हैं, वह शाकाहारी पदार्थों में भी उपलब्ध हैं, इसलिए फैसला वापस लिया जाए.
कमलनाथ सरकार पर हमलावर बीजेपी
वहीं, इस मामले में बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने आरोप लगाया कि अंडे परोसे जाने का फैसला बच्चों को कुपोषित बनाएगा. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि शाकाहारी बच्चे अंडे का सेवन नहीं करेंगे. ऐसे में शाकाहारी बच्चों का कुपोषण कैसे दूर होगा. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि कई विकल्प मौजूद हैं. जनता की भलाई के लिए सरकार को उनका उपयोग करना चाहिए.