Trending Photos
भोपाल : बासमती चावल के जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाती जा रही है. जहां एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी इस मामले को लेकर पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार और प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को घेर रही है. वहीं बीजेपी के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब दिया है. उन्होंने बीजेपी को झूठ फैलाने वाली पार्टी बताया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा कि भाजपा हर मामले में झूठ बोलने व झूठ फैलाने में माहिर है. मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जी.आई टैग मिले, मैं व मेरी सरकार सदैव से इसकी पक्षधर रही और मैं आज भी इस बात का पक्षधर हूं कि यह हमें ही मिलना चाहिये.
बीजेपी कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाती?
वहीं कमलनाथ के अलावा कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमपी के बासमती चावल को जीआई टैग देने पर बीजेपी सरकार का दावा हमेशा कमजोर रहा है. उन्होंने पूछा कि इस मामले में बीजेपी कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाती है? एमपी की शिवराज सरकार जनता को गुमराह कर रही है.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ जी और उनकी पूरी टीम मध्य प्रदेश के किसानों के साथ है. कमलनाथ जीआई टैगिंग के पक्षधार है. बीजेपी केवल दुष्प्रचार करती है.
ये भी पढें : बासमती चावल के GI टैग पर कैप्टन सरकार को शिवराज का जवाब, बोले- ''25 वर्षों से उगा रहे हैं''
झूठे वादों के दम पर बनी प्रदेश में कांग्रेस सरकार
आपको बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है. बासमती चावल के GI टैग पर आपत्ति लगाती है. उस पर कमलनाथ मौन क्यों हैं? जब-जब किसान की बात आती है, मप्र कांग्रेस के सारे नेता खामोश रहते हैं. गृह मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने किसानों से झूठे वादे करके ही सरकार बनाई थी.
watch live tv: