MP: इंदौर में Covid19 पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, अब तक 22 लोगों की जा चुकी है जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh665394

MP: इंदौर में Covid19 पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, अब तक 22 लोगों की जा चुकी है जान

कोरोना वायरस का संक्रमण मध्य प्रदेश के 14 जिलों में तेजी से फैला है. इंदौर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल का नंबर आता है. मध्य प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से लगभग 80 फीसदी इन्हीं दो शहरों से हैं. 

MP: इंदौर में Covid19 पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, अब तक 22 लोगों की जा चुकी है जान

इंदौर: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव (covid19) एक डॉक्टर की मौत हो गई. इसकी पुष्टि मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी (CHMO)डॉ. प्रवीण जड़िया ने की है. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की यह 22वीं मौत है. जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा covid19 पॉजिटिव की संख्या इंदौर में ही है. यहां अब तक 213 मरीज इस महामारी से पीड़ित हैं. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है. 

भोपाल में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 94, 70 जगहों को किया गया कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित

कोरोना वायरस का संक्रमण मध्य प्रदेश के 14 जिलों में तेजी से फैला है. इंदौर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल का नंबर आता है. मध्य प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से लगभग 80 फीसदी इन्हीं दो शहरों से हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 390 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 31 मौतें हुई हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है. इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 22 लोगों की मौत हुई है, 14 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. जबकि भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है, इनमें चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य विभाग के 40 कर्मचारी और एक नगर पुलिस अधीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Trending news