इनडोर स्टेडियम में बने कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना के मरीज वहां के इंतजामों से नाखुश हैं. मरीजों ने बीती रात कोविड सेंटर में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि उन्हें ना ही बेहतर इलाज मिल रहा है और ना ही खाने की व्यवस्था है.
Trending Photos
रायपुर: रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बने कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना के मरीज वहां के इंतजामों से नाखुश हैं. मरीजों ने बीती रात कोविड सेंटर में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि उन्हें ना ही बेहतर इलाज मिल रहा है और ना ही खाने की व्यवस्था है.
इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें मरीज साफ कहते नजर आ रहे हैं कि ना ही उन्हें चेक करने के लिए डॉक्टर आते हैं. ना ही खाना समय पर मिलता है. जिसके कारण मरीजों को कई घंटो तक भूखा रहना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, देर रात सामने आए 29 नए मामले, दुर्ग पर मंडरा रहा खतरा
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण रायपुर के इनडोर स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर में तबदील किया गया है. इस इनडोर स्टेडियम में कोरोना के असिम्टमेटिक मरीजों को रखा गया है. कोविड केयर सेंटर में इस वक्त 225 से ज्यादा कोरोना के मरीज एडमिट हैं.
Watch LIVE TV-