पिछले वर्ष राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जिन अतिथि शिक्षकों को रखा गया था. उन्हें फिर से रखा जाएगा. पोर्टल पर स्कूलों में रिक्त पदों की सूची भी प्रदर्शित की गई.
Trending Photos
भोपाल: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 9 महीने से बेरोजगार अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. अगले सप्ताह से खुल रहे राज्य के 27 हजार सरकारी स्कूलों में 13 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
लिस्ट अपडेट नहीं होने से हो रही दिक्कत
पिछले वर्ष राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जिन अतिथि शिक्षकों को रखा गया था. उन्हें फिर से रखा जाएगा. पोर्टल पर स्कूलों में रिक्त पदों की सूची भी प्रदर्शित की गई, लेकिन सूची अपडेट नहीं होने के कारण अतिथि शिक्षकों को परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से वे जिन स्कूलों में जा रहे हैं, वहां पद भरा हुआ दिखा रहा है.
31 दिसंबर तक होगी ज्वॉइनिंग
जारी आदेश के मुताबिक राज्य के विभिन्न स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को ज्वॉइन कराकर 31 दिसंबर तक सूची सौंपी जाएगी. हालांकि, इसके तहत एक ही शाला से संबंध स्कूलों में अतिथि शिक्षकों नियुक्तियां नहीं की जाएंगी.
किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री कमल पटेल, किसानों को किया जा रहा गुमराह
9वीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाएंगे
विभिन्न स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले अतिथि शिक्षक 9वीं से 12वीं तक के छात्रों पढ़ाएंगे. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की क्लास रेगुलर नहीं लगेगी और छात्रों की 100 प्रतिशत अटेंडेंस नहीं होगी. इसलिए एक स्कूल में एक विषय के एक ही अतिथि शिक्षक की नियुक्तियां की जाएंगी.
कृषि कानून के तहत 24 घंटे में शिकायत का हुआ समाधान, CM शिवराज ने Tweet कर दी जानकारी
जिसका अंतिम संस्कार करके घर पहुंचे परिजन वो दरवाजे पर खड़ा मिला!, फिर राज खुला....
स्कूल, कॉलेज में सप्लाई होता था ड्रग्स, पुलिस ने नशे के कारोबार का ऐसे किया भंडाफोड़
Watch Live TV-