होली के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3108 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 29 मरीजों की मौत हुई है, 987 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक होते स्वरूप को ध्यान में रखकर राजधानी रायपुर समेत राज्य के 16 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो 30 मार्च से शुरू होकर अगले आदेश तक जारी रहेगा. रायपुर समेत 10 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि जगदलपुर समेत 6 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा. पेट्रोल पंप एवं मेडिकल स्टोर्स को नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी.
इंदौर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, अब शहर में हर दिन इतने लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
राज्य के इन 16 जिलों में रहेगा नाइट कर्फ्यू
नाइट कर्फ्यू वाले जिलों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, बालोद, कोंडागांव, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखे जाएंगे. वहीं अंबिकापुर, जगदलपुर, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा और जशपुर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. रेस्टोरेंट एवं होटल-ढाबा से होम डिलीवरी की सुविधा रात 11:30 बजे तक होगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबूः राजधानी रायपुर सहित 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू, यहां जानें गाइडलाइंस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 22,057 एक्टिव केस
आपको बता दें कि होली के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3108 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 29 मरीजों की मौत हुई है, 987 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 44 हजार 624 पहुंच गई है, इसमें 3 लाख 18 हजार 436 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अब तक कुल 4131 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 22,057 है.
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या
दुर्ग- 769, रायपुर- 728, राजनांदगांव-245, बालोद 114, बेमेतरा- 200, कवर्धा- 51, धमतरी- 78, बलौदाबाजार- 50, महासमुंद- 119, गरियाबंद- 33, बिलासपुर- 163, रायगढ़- 69, कोरबा- 108, जांजगीर- 76, मुंगेली- 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 14, सरगुजा- 53, कोरिया- 19, सूरजपुर- 53, बलरामपुर- 10, जशपुर- 36, बस्तर- 27, कोंडागांव- 5, दंतेवाड़ा- 6, सुकमा- 2, कांकेर- 47, नारायणपुर- 2, बीजापुर- 2.
WATCH LIVE TV