MP News: चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी कांग्रेस में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1756947

MP News: चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी कांग्रेस में शामिल

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने का खेल शुरू हो गया है. अब पार्टियों से असंतुष्ट नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. हालांकि, इस बार भाजपा को बड़ा झटका लगा है. ज्योतिरादित्य समर्थक और शिवपुरी के बड़े नेता ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

MP News: चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी कांग्रेस में शामिल
MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अदला-बदली का खेल शुरू हो गया है. इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले शिवपुर जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राकेश गुप्ता इससे पहले 2020 की शुरुआत में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. राकेश गुप्ता ने 26 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
 
पूर्व भाजपा नेता राकेश गुप्ता को ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेहद करीबी माना जाता था. भाजपा छोड़ने के बाद नेता राकेश गुप्ता ने बड़ा बयान दिया कि सिंधिया के साथ में वे भाजपा में तो चले गए, लेकिन वहां पर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला. साथ ही साथ कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गए कुछ चुनिंदा विधायक और मंत्रियों का भी यही हाल है. दूसरे सिंधिया समर्थक नेता जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे, उन्हें भाजपा में कुछ नहीं मिला और सम्मान को ठेस पहुंची है.
 
सैकड़ों समर्थकों के साथ फिर कांग्रेस में शामिल हुए
राकेश गुप्ता इससे पहले भी कांग्रेस से शिवपुरी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद साल 2020 में उन्होंने भी भाजपा की सदस्यता ले ली थी, लेकिन उनके मुताबिक बीजेपी में उन्हें सम्मान नहीं मिला जिसकी वजह से उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले 200 गाड़ियों और करीब एक हजार समर्थकों के साथ भोपाल पीसीसी कार्यालय पर  पूर्व सीएम कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.
 
बदल सकते हैं जिले के समीकरण
आगामी विधानसभा की को देखते हुए शिवपुरी विधानसभा की बात करें तो यहां पर व्यापारियों का भी एक बड़ा वोट बैंक है. कहा जाता है कि ये व्यापारी विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को सपोर्ट करते हैं. ऐसे में राकेश गुप्ता भी व्यापारियों की श्रेणी में आते हैं और व्यापारियों से उनका अच्छा खासा तालमेल है. उनके फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Trending news