अगले 2 महीने में होने वाले हैं PSC सहित 50 से ज्यादा एग्जाम, जानें संभावित तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh816917

अगले 2 महीने में होने वाले हैं PSC सहित 50 से ज्यादा एग्जाम, जानें संभावित तारीख

साल 2021 के शुरुआती 2 महीनों में ही DAVV की 40, PEB की 2, PSC की 1 सहित अन्य परीक्षाएं होनी हैं. सबको एक साथ कराने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

शासन से आदेश मिलते ही पीएससी की एग्जाम भी होगी

भोपालः कोरोना महामारी के कारण स्कूल और कॉलेज से लेकर सभी तरह की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा. अब साल 2020 की कुछ पेंडिंग परीक्षाओं को आगामी सत्र की परीक्षाओं के साथ ही कराने की प्लानिंग मध्य प्रदेश सरकार ने की है. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 40, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की 2 और पीएससी परीक्षा के अलावा लगभग 50 से ज्यादा परीक्षाएं एक साथ होंगी.

यह भी पढ़ेंः- भूल जाएंगे बादाम! भीगी मूंगफली के ऐसे फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इनमें से 80 फीसदी परीक्षाएं ऑनलाइन, सेंटरों में ही होंगी. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि परीक्षा पैटर्न को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही शासन से जवाब आएगा परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा में ओपन बुक, सामान्य पद्धति और ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प है. कुछ परीक्षाएं 2020 की हैं, जिन्हें कोरोना के कारण स्थगित किया गया था. वहीं  2021 की परीक्षाएं भी संपन्न होंगी.

DAVV के कौन से एग्जाम होंगे
- बीए एलएलबी (BA LLB) के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के एग्जाम

- एलएलबी (LLB) दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के एग्जाम

- बीबीए एलएलबी (BBA LLB), बीकॉम एलएलबी (B. Com. LLB) दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम 15 जनवरी के आसपास संभावित

- बीबीए-बीसीए (BBA/BCA) पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के एग्जाम 15 फरवरी के आसपास संभावित

- एमबीए (MBA) प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के एग्जाम 20 फरवरी के आसपास संभावित

- एमए (MA), एमकॉम (M. Com.) और एमएससी (M.Sc.) पहले और तीसरे सेमेस्टर की 32 परीक्षाएं 25 फरवरी से संभावित

 

यह भी पढ़ेंः- 31 दिसंबर से पहले करा लें ये काम, वरना एक जनवरी से देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

PEB की कौन सी परीक्षा होंगी
- कृषि कल्याण तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के एग्जाम 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगे.

- पीईबी की ग्रुप-2 सब 4 के असिस्टेंट ऑडिटर (Assistant Auditor), टाइपिस्ट (Typist), डेटा एंट्री ऑफिसर (Data Entry Officer) व अन्य 559 पदों के एग्जाम 29 जनवरी से संभावित है.

ये भी पढ़ें- 

पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह  

VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम​

'Love जेहाद' बिलः होगी 10 साल की सजा, 50 हजार तक जुर्माना, सहयोगी को भी आरोपी जैसे दंड का प्रावधान​

WATCH LIVE TV

Trending news