पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की केंद्रीय मंत्री ने बताई ऐसी वजह, भड़क गई कांग्रेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh801147

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की केंद्रीय मंत्री ने बताई ऐसी वजह, भड़क गई कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ऐसे कारण कहां से खोज कर लाते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है.

फाइल फोटो.

भोपाल: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है. उनके बयान को कांग्रेस ने हस्यापद बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया का कहना है कि अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर दे तो दाम खुद ब खुद कम हो जाएगा. 

अन्नदाताओं की गांधीगिरी, पुलिस जवानों के चरणों में बैठे, घुटनों के बल चले, देखें VIDEO

कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ऐसे कारण कहां से खोज कर लाते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है. धर्मेंद्र प्रधान ने जिस तरह का बयान दिया है, एक पेट्रोलियम मंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. इसलिए उन्हें इस बयान को वापस लेना चाहिए. 

दामों में बढ़ोतरी की केंद्रीय मंत्री ने बताई थी ये वजह
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस समय इंदौर दौरे पर हैं. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और कुछ अन्य देशों में आंतरिक संघर्ष के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है. इसलिए दुनिया में और भारत में भी कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं. 

सड़क पर चलते-चलते अचानक मुड़कर खाई में जा गिरा ट्राला, देखें दर्दनाक हादसे का यह VIDEO

जल्द कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा "ओपेक(ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) ने 5 लाख वेरल प्रतिदिन प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसका फायदा मिलेगा और आने वाले समय में कीमतें स्थिर हो जाएंगी.धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को इंदौर आए थे. जिसके बाद आज सुबह वे उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये.  इसके बाद इंदौर के स्वच्छता मॉडल का प्रजेंटेशन भी देखा. 

आ गए आइटम डॉन्सरों के 'दादाजी' कमर मटका कर लगाए ठुमके

यहां देखें आज एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम
रीवा- 93.65 रुपए, डीजल 83.67
सतना- 93.36 रुपए, डीजल 83.41
उज्जैन- 91.84 रुपए, डीजल 82.01
खंडवा- 92.79 रुपए, डीजल 82.89
कटनी- 92.37 रुपए, डीजल 82.5
इंदौर- 91.49 रुपए, डीजल 81.7
ग्वालियर- 91.32 रुपए, डीजल 81.52
जबलपुर- 91.46 रुपए, डीजल 81.67
होशंगाबाद- 91.21 रुपए, डीजल 81.42
विदिशा- पेट्रोल  92.02 रुपए, डीजल 82.14 रुपए

एमपी से आए किसानों ने पलवल में हाइवे किया जाम, बोले- लड़ाई के लिए रणनीति जरूरी

यहां दो बूंद पानी के लिए हुआ खूनी संघर्ष: आपस में भिड़े दो गांव के लोग, 1 की मौत 10 से ज्यादा घायल​

VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम​

Watch Live TV- 

Trending news