दिग्विजय ने लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप तो बोले शिवराज, 'कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे दिग्गी'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh648594

दिग्विजय ने लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप तो बोले शिवराज, 'कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे दिग्गी'

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश को कर्नाटक समझ रही है. दिग्गी ने कहा कि भाजपा को नहीं पता कि एमपी के विधायक कर्नाटक से नहीं हैं. यहां के विधायक बिकाऊ नहीं हैं.

दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की सियासत में खलबली मचा दी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग आ आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिवराज सहित मध्य प्रदेश के अन्य दूसरे बड़े भाजपा नेता कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं और इसके लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा कर रही हॉर्स ट्रेडिंग की को​शिश: दिग्गी
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगाता. शिवराज और नरोत्तम में सहमति बन गई है. एक मुख्यमंत्री और दूसरा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. शिवराज और नरोत्तम कांग्रेस विधायकों को फोन कर रहे हैं और खुलेआम कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ ऑफर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि 5 करोड़ अभी ले लो, दूसरी किश्त राज्यसभा चुनाव के दौरान और तीसरी किश्त सरकार गिराने (फ्लोर टेस्ट) के बाद देंगे.'

भाजपा भूल गई कि कर्नाटक नहीं है मप्र: दिग्गी
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश को कर्नाटक समझ रही है. दिग्गी ने कहा कि भाजपा को नहीं पता कि एमपी के विधायक कर्नाटक से नहीं हैं. यहां के विधायक बिकाऊ नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी की मीडिया विभाग की चेयरपर्सन शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों को भाजपा की ओर से 25 करोड़ ही नहीं, 50 से 100 करोड़ रुपये तक के ऑफर दिए गए थे. विधायकों को अगवा करने की कोशिश भी हुई थी. बीजेपी कामयाब नहीं हो पाई. अब बीजेपी के विधायक कांग्रेस को सपोर्ट करते हैं.

कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे दिग्गी: शिवराज
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय के दावे को कोरी बकवास बताया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'दिग्विजय ने झूठ बोलकर सनसनी फैलाई है, यह उनकी आदत है. अब मुख्यमंत्री को अपनी इंपॉर्टेंस जतानी होगी. यह कमलनाथ को दिग्गी की ब्लैकमेलिंग है. उनका कोई काम नहीं हुआ होगा. उनके दिमाग का कोई आकलन नहीं कर सकता है. उनकी फितूरी चलती रहती है.'

वहीं ​मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि दिग्विजय सिंह इस मामले में सबूत लाएं. यह अपने विधायकों को बांधे रखने का उपक्रम है. यह मध्य प्रदेश की संस्कृति नही है. विधायकों की खरीद-फरोख्त मध्य प्रदेश की संस्कृति कभी नहीं रही. दिग्विजय सिंह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. कौन से विधायक हैं जिन्होंने उनसे संपर्क किया है. दिग्विजय सबूत लेकर सामने आएं.

Trending news