मंगलवार सुबह दिग्विजय सिंह ने बसपा की निष्कासित विधायक रामबाई को लेकर ट्वीट किया, 'भाजपा ने मप्र के कांग्रेस-बसपा-समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.'
Trending Photos
भोपाल: कांग्रेस पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस ओर उसके सहयोगी दलों के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया है. मंगलवार सुबह दिग्विजय सिंह ने बसपा की निष्कासित विधायक रामबाई को लेकर ट्वीट किया, 'भाजपा ने मप्र के कांग्रेस-बसपा-समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक श्रीमती रामबाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?'
भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'लेकिन हमें श्रीमती रामबाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी.' दिग्विजय सिंह के बीएसपी विधायक रामबाई को लेकर किये ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक गरमा गई है.
लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भाजपा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह तथा और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये तक देने की पेशकश कर रहे हैं.
CAA का समर्थन कर बसपा से निलंबित हैं रामबाई
जब जी मीडिया की टीम राम भाई के 74 बंगला क्षेत्र स्थित सरकारी आवास पर पहुंची तो वह नहीं मिलीं. बंगले पर काम करने वाले कर्मचारी ने कहा कि विधायक जी दमोह में हैं. गाड़ी से विधायक जी अपने बेटे के साथ दमोह गई हैं, उनके दिल्ली जाने की कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि रामबाई ने सीएए का समर्थन किया था जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.