संसद में दिग्विजय बोले- ''वाह जी महाराज वाह'', सिंधिया ने कहा- सब आप ही का है आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841667

संसद में दिग्विजय बोले- ''वाह जी महाराज वाह'', सिंधिया ने कहा- सब आप ही का है आशीर्वाद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों से लेकर आम बजट तक मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की संसद में ली गई यह तस्वीर पिछले साल की है. जब सिंधिया ने भाजपा राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी.

नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र के चौथे दिन जहां विपक्षी पार्टियां कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही थीं, इस दौरान हंसी ठिठोली वाला माहौल भी दिखा. राज्यसभा में कुछ ऐसा हुआ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के हाथ जोड़ लिए. कभी दोनों संसद में एक ही पार्टी का पक्ष रखते और बचाव करते नजर आते थे. लेकिन अब दोनों एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी हो चुके हैं.

इधर शिवराज सरकार ला रही नई आबकारी नीति, उधर उमा भारती कर रहीं शराबबंदी करवाने तैयारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों से लेकर आम बजट तक मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर कटाक्ष करने से भी वह नहीं चूके, जिसमें कभी खुद मंत्री हुआ करते थे. अब बोलने की बारी आई कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की. वह जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने स्पीकर के माध्यम से कहा, ’’सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं. जितने अच्छे ढंग से वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह! वाह जी महाराज वाह!’’

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज, ठंड से मिली राहत तो अब बारिश के आसार

मुस्कुराते हुए सिंधिया ने जोड़े हाथ
दिग्विजय सिंह की इस बात को सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुस्कुराने लगे और हाथ जोड़ लिया. फिर उन्होंने दिग्विजय  सिंह से कहा, ''सब आपका ही आशीर्वाद है.'' सिंधिया की इस बात का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ''आशीर्वाद हमेशा रहेगा. आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो. हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा.''

प्यारे मियां को देनी होगी अदालत में पेशी, हाई कोर्ट ने खारिज की गवाही स्थगित करने की अपील

ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर रही पूर्ववर्ती यूपीए गवर्नमेंट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा कि जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब विपक्षी पार्टियां आलोचना करने में व्यस्त थीं. पहले लॉकडाउन पर सवाल उठाया फिर अनलॉक फेज पर. कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में मोदी सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन लागू करने के निर्णय की तारीफ की. लेकिन उनकी पार्टी ने वैक्सीन पर राजनीति की.

Covaxin वालंटियर दीपक मरावी की बिसरा रिपोर्ट से उलझी मौत की गुत्थी, शरीर में नहीं मिला जहर

सिंधिया ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी, देश का हेल्थ बजट पूरी तरह इस्तेमाल नहीं होता था. कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 5 साल में स्वास्थ्य के लिए 1,75,000 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया. वहीं एनडीए सरकार के दौरान सिर्फ 1 वर्ष का स्वास्थ्य बजट 2,23,000 करोड़ है. पिछले साल के मुकाबले स्वास्थ्य बजट में इस साल 137 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news