कंप्यूटराइज्ड होगा ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट, इतनी गलतियां हुई तो नहीं बन पाएगा डीएल!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh830600

कंप्यूटराइज्ड होगा ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट, इतनी गलतियां हुई तो नहीं बन पाएगा डीएल!

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर अगर आवेदक ने दो या चार पहिया वाहन चलाते समय ट्रैफिक के 60 फीसदी से ज्यादा नियम तोड़े तो उस व्यक्ति को कंप्यूटराइज्ड सिस्टम फेल कर देगा.

सांकेतिक तस्वीर

भोपालः अब ड्राइविंग टेस्ट में अगर कोई 60 प्रतिशत से ज्यादा गलतियां करेगा तो उसे टेस्ट में फेल माना जाएगा. राजधानी भोपाल से इस नए नियम की शुरूआत होने जा रही है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाला टेस्ट अब कंप्यूटराइज्ड होगा.

दरअसल, राजधानी भोपाल के कोकता स्थित परिवहन विभाग की नई आरटीओ बिल्डिंग में एक नया ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है. जिस पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट होगा. यह टेस्ट अब कंप्यूटराइज्ड होगा. जिसमें टेस्ट देने वाले की सभी गलतियां पकड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM-KISAN: मोदी सरकार किसानों को दे सकती है तोहफा, अब 6000 सालाना की बजाय खाते में आएंगे इतने रुपए

60 फीसदी से ज्यादा गलतियां होने पर होंगे फेल
ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर अगर आवेदक ने दो या चार पहिया वाहन चलाते समय ट्रैफिक के 60 फीसदी से ज्यादा नियम तोड़े तो उसे कंप्यूटराइज्ड सिस्टम फेल कर देगा. 60 प्रतिशत गलतियां पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में आवेदक फेल माना जाएगा और उसका डीएल नहीं बन पाएगा. हालांकि व्यक्ति फिर से टेस्ट देकर और उसमें पास होकर डीएल बनवा सकेगा.

नया बनाया गया है टेस्टिंग ट्रैक
कोकता स्थित आरटीओ कार्यालय में यह नया टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है. जिसकी जिम्मेदारी स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संभाल रही है. कंपनी के इंजार्च राजेश शर्मा के मुताबिक दो और चार पहिया वाहन के लिए यह नया टेस्टिंग ट्रैक बनाया गया है. जिसको पूरी तरह से चेक कर लिया गया है. इस सिस्टम में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. इंजीनियरों ने भी इस टेस्टिंग ट्रैक की जांच कर ली है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को सौंप दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एक तरफा प्यार की सनक: 50 वर्षीय कालेज संचालक ने 25 वर्षीय युवती को दोस्त संग उतारा मौत के घाट

 

इस तरह पकड़ी जाएगी गलतियां
दरअसल, टेस्टिंग ट्रैक पर जब वाहन चलाएंगे तो उसमें एक चिप लगी रहेगी. टेस्ट के दौरान अगर आवेदक कोई गलती करेगा तो उसकी गलती रिकॉर्ड हो जाएगी. खास बात यह है कि टेस्ट में आपको ट्रैफिक के सभी नियम मिलेंगे. जिसमें अगर किसी 60 प्रतिशत से ज्यादा गलतियां पकड़ी मिली तो टेस्ट में फेल हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शिवराज सकरार बजट में राज्य कर्मचारियों को दे सकती है दोहरा तोहफा, तनख्वाह में होगा फायदा

WATCH LIVE TV

Trending news